डेरा समर्थकों की पांच राज्यों में गुंडागर्दी पर राजनाथ कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा बुलाई गई हाई लेबल आपात बैठक जारी है. इस बैठक में गृह सचिव समेत गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, अद्र्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख बैठक में शामिल हैं.

Advertisement
डेरा समर्थकों की पांच राज्यों में गुंडागर्दी पर राजनाथ कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग

Admin

  • August 26, 2017 6:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला में कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा को गंभीरता के कारण केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा बुलाई गई हाई लेबल आपात बैठक जारी है. इस बैठक में गृह सचिव समेत गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, अद्र्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख बैठक में शामिल हैं. 
 
इससे पहले राजनाथ सिंह ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की है. साथ ही, किसी भी हालात से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता मुहैया करने का भरोसा दिलाया है.
 
केंद्रीय गृहमंत्री ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी बात की. उन्होंने कहा, हरियाणा और पंजाब, दोनों के मुख्यमंत्री आश्वस्त हैं कि जल्द ही कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य हो जाएगी.
 
बता दें कि पंचकुला की सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में व्यापक स्तर पर हुई हिंसा, आगजनी और पुलिस गोलीबारी में कल कम से कम 30 लोग मारे गए और 250 अन्य घायल हो गए.

Tags

Advertisement