बाबा राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद ऐसी 10 चीजें जो देश में पहली बार हुईं

नई दिल्ली: साध्वी से यौन शोषण मामले में आज डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को पंचकूला कोर्ट ने दोषी ठहरा दिया गया है. बाबा को दोषी करार दिए जाने के बाद से ही हरियाणा और पंजाब के कई शहर जलने लगे. हिंसा की आग दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच चुकी है. इस केस में ऐसी कई घटनाक्रम हुए हैं जो देश में पहली बार हुए हैं.
  1. पहली बार किसी को सज़ा के बाद देश के कई राज्य एक साथ जलने लगे
  2. पहली बार किसी को सज़ा के बाद कई राज्यों में जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है
  3. पहली बार किसी दोषी को जेल ले जाने के लिये सेना की मदद लेने पड़ी, उसके कोर्ट ले जाने के लिए जेड प्लस सुरक्षा दी गई.
  4. पहली बार किसी दोषी को एयरलिफ्ट कर जेल ले जाया गया था.
  5. पहली बार एक साथ तीन-तीन राज्यों में हालात बेकाबू
  6. पहली बार हालात पर काबू के लिये सेना तक को उतारा गया
  7. पहली बार सुरक्षा इंतजाम के लिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल
  8. पहली बार कोई आरोपी पेशी के लिए सैकड़ों गाड़ियों के काफिले में पहुंचा
  9. पहली बार हाईकोर्ट लगातार अलग-अलग आदेश देता रहा
  10. पहली बार हिंसा भड़कने के बाद दोषी की संपत्ति अटैच करने का फैसला
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों का उत्पात हरियाणा से दिल्ली तक नज़र आ रहा है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगा दी गई तो गाजियाबाद के लोनी में डीटीसी की बस को आग के हवाले कर दिया गया.
वहीं, पंजाब के मानसा में राम रहीम के समर्थकों ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस में आग लगा दी गई. पंजाब के ही फाजिल्का में भी उपद्रवियों ने बस स्टैंड में खड़ी बस पर पेट्रोल बम फेंक कर आगजनी की कोशिश की. हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने फौरन आग पर काबू पा लिया गया.
राम रहीम को पंचकूला से एयरलिफ्ट करके रोहतक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के गेस्ट हाउस में रखा गया है. गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल बनाया गया है. साथ ही सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को होने वाली सजा के ऐलान के दिन राम रहीम कोर्ट नहीं जाएंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह कोर्ट के कानूनी प्रकिया का हिस्सा बनेंगे.
बता दें कि राम रहीम पर फैसला आने के बाद हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों को मौत हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. डेरा के समर्थकों ने अकेले पंचकुला में 200 से अधिक गाड़ियों में आग के हवाले कर दी हैं. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ.
समर्थक इस वक्त काफी गुस्से में हैं. वह जगह-जगह पर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. डेरा समर्थकों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंचकूला में हो रही हिंसा में 30 लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं 300 लोग जख्मी हो गए हैं. समर्थको ने पंजाब के मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन पर भी आग लगा दी है.
हिंसा की आग दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच गई. दिल्ली की मंगोलपुरी, जहांगीरपूरी और आनंद विहार इलाके में आगजनी और तोड़फोड़. DTC की दो बसें जलाई गई है. दिल्ली के नंद नगरी और गोकुलपुरी में राम रहीम के समर्थकों द्वारा दो बसों को आग लगाई गई. गाजियाबाद के लोनी में भी एक बस में आगजनी की सूचना है. शहादरा में भी राम रहीम के भक्त इकट्ठा हुए हैं. साथ ही नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में भी सुरक्षा बढ़ाई गई.
जाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति जब्त करने का फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि समर्थकों द्वारा जो भी सरकारी नुकासान हो रहा है वो राम रहीम की संपत्ति को बेचकर उसकी भरपाई की जाए. साथ ही कोर्ट ने कहा कि पहले पता लगाया जाए कि कितना नुकासान हुआ है, उसके बाद राम रहीम की संपत्ति को बेचा जाए.
बता दें कि करोड़ों-अरबों के साम्राज्य के मालिक गुरमीत राम रहीम आज अदालत के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे. सूत्रों के मुताबिक फैसला आते ही वो रो पड़े हालांकि जैसे ही ये खबर बाहर आई. उनके समर्थकों ने आपा खो दिया. तीन राज्यों में एक साथ हंगामा शुरू हो गया.
admin

Recent Posts

मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…

18 minutes ago

कोहरे से ढकी पूरी दिल्ली, ठंड से तड़प रहें लोग, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…

23 minutes ago

2 लाख दो नहीं तो अंजाम भुगतो…अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मांगे पैसे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…

29 minutes ago

आज है साल की पहली पुत्रदा एकादशी, जानें इस दिन का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…

33 minutes ago

LGBTQ+ कम्युनिटी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…

57 minutes ago

इन जातकों को मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, राशि में बन रहे धन लाभ के योग, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…

58 minutes ago