राम रहीम का ‘गुंडा’राज, डेरा समर्थकों की आग में जल उठा पंचकुला

न वो संत है, न फरिश्ता, न गुरु, ना भगवान बल्कि है एक इंसान लेकिन आज इसी इंसान ने पंजाब और हरियाणा समेत देश के 5 राज्यों को हिंसा की आग में झोंक दिया जिसमें अब तक 31 लोग मारे जा चुके हैं और 300 से ज्यादा लोग घायल हैं.

Advertisement
राम रहीम का ‘गुंडा’राज, डेरा समर्थकों की आग में जल उठा पंचकुला

Admin

  • August 25, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: न वो संत है, न फरिश्ता, न गुरु, ना भगवान बल्कि है एक इंसान लेकिन आज इसी इंसान ने पंजाब और हरियाणा समेत देश के 5 राज्यों को हिंसा की आग में झोंक दिया जिसमें अब तक 31 लोग मारे जा चुके हैं और 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. डेरा के करीब 1000 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. 350 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कल गृह मंत्री राजनाथ सिंह पंजाब-हरियाणा में भड़की हिंसा पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे.
 
हरियाणा सरकार हिंसा में अब तक हुए नुकसान का आकलन कर शनिवार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. पंचकुला के सेक्टर 3, 4 और 5 में भयंकर आगजनी हुई है, पूरे शहर से फायरिंग की आवाज आती रही. पहले खबर आई कि फायरिंग में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है फिर ये आंकड़ा 5 पर पहुंचा और फिर 10 पर और अब 31 तक.
 
मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता गया लेकिन हिंसा काबू में आने का नाम नहीं ले रही थी. एक तरफ पूरे पंचकुला में हिंसा का तांडव हो रहा था तो दूसरी तरफ एंबुलेंस में भर-भर कर मरीजों को अस्पताल लाया जा रहा था. हरियाणा पुलिस और सरकार आम लोगों के जान-माल की सुरक्षा में पूरी तरह से फेल हो गई. कहने को खट्टर सरकरा ने तमाम इंतज़ाम कर रखे थे लेकिन राम रहीम पर फैसला आते ही डेरा समर्थक बेकाबू हुए तो सारे इंतज़ाम धरे के धरे रह गए. प्रशासन ने पंचकुला में 48 कंपनियां तैनात कर रखी थीं लेकिन पूरे शहर में सरकार ने राम रहीम के जिन लाखों समर्थकों को इकट्ठा होने दिया था उन्होंने ही सुरक्षा बलों को खदेड़ दिया. पंचकुला की जिस कोर्ट ने फैसला सुनाया और जिसे किले में तब्दील कर दिया गया था. वो किला भी ध्वस्त हो गया.

 
डेरा समर्थक पंचकुला के इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे और इसमें तोड़फोड़ की. इसे आगे के हवाले कर दिया. इसके बाद उनका हमला बीज निगम पर हुआ. यहां उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. दफ्तर में भी तोड़-फोड़ की. सरकार ने दावा किया था कि कम से कम दर्जन भर अलग-अलग तरह के सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. CRPF, CISF, BSF, SSB, RAF लेकिन ये सब मिलकर भी हिंसा पर काबू पाने में नाकाम रहे. आखिरकार सेना की 6 टुकड़ियों को तैनात किया गया लेकिन रिहायशी और सरकारी दफ्तर वाले इलाकों में डेरा समर्थक छिपे हुए हैं और उनकी तरफ से हिंसा की आशंका लगातार बनी हुई है.
 
 
डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के तांडव पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आज बेहद सख्त फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि निजी और सरकारी संपत्ति का जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई राम रहीम की संपत्ति को बेचकर की जाएगी. हाईकोर्ट में कल फिर सुनवाई होगी और कोर्ट ने राम रहीम और डेरा की तमाम संपत्ति का ब्योरा मांगा है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि जितना भी नुकसान हुआ है उसकी जिम्मेदारी राम रहीम की है जो अपने समर्थकों पर काबू नहीं रख सके. बता दें कि राम रहीम की कुल संपत्ति लगभग दो सौ दो करोड़ की बताई जाती है. हरियाणा के सिरसा में करीब 700 एकड़ ज़मीन पर बना हेडक्वार्टर है. यहां एक लाख से भी ज्यादा समर्थक इस वक्त मौजूद हैं. अगर इसे जब्त किया जाता है तो इतने सारे लोगों को निकालना क्या आसान होगा. रामपाल का हेडक्वार्टर 12 एकड़ का था जिसे खाली कराने में बवाल मच गया था. वहीं, अलग-अलग हिस्सों में डेरा के करीब 250 आश्रम बताए जाते हैं. इसके अलावा राम रहीम के नाम पर एक गैस स्टेशन भी है. यही नहीं राम रहीम के नाम पर कई मार्केट कॉम्पलेक्स भी बताए जाते हैं. डेरा सच्चा सौदा ने रिटेल चेन भी शुरू किया है जिसमें रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बेचा जाता है. जो सामान बिकता है उसका ब्रांड डेरा के नाम पर ही है.

Tags

Advertisement