Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम के फैसले के बाद भड़की हिंसा से PM मोदी दुखी, कहा- स्थिति पर कड़ी नजर है

राम रहीम के फैसले के बाद भड़की हिंसा से PM मोदी दुखी, कहा- स्थिति पर कड़ी नजर है

साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
  • August 25, 2017 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि राम रहीम पर फैसला आने के बाद हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों को मौत हो चुकी है.  पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंसा पर एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि आज हिंसा की घटनाएं गहरी चिंताजनक हैं मैं हिंसा की निंदा करता हूं और शांति बनाए रखने के लिए हर किसी से आग्रह करता हूं.  पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा कि मैं कानून और व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा हूं. मैंने एनएसएए और गृह सचिव के साथ स्थिति की समीक्षा की है. 
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद हिंसा की निंदा की है. राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बाए रखने की अपील की है. राष्ट्रपति ने कहा है कि कोर्ट के फैसले पर हिंसा बेहद निंदनीय है. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोर्ट के फैसले के बाद सार्वजनिक संपत्ति और नुकसान पहुंचाना और हिंसा होना अत्यधिक निंदाजनक है. मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें. पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने सामान्य स्तर को बहाल करने और सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों से दिन-रात काम करने का आग्रह किया है. जनता को हर जरुरी सहयोग मुहैया कराया जाए.
 
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले पंचकुला में 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी हमला किया. इंडिया न्यूज़ के कैमरामेन पर समर्थकों ने हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ. समर्थक इस वक्त काफी गुस्से में हैं. वह जगह-जगह पर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. डेरा समर्थकों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंचकूला में हो रही हिंसा में 28 लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं 250 लोग जख्मी हो गए हैं. समर्थको ने पंजाब के मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन पर भी आग लगा दी है. 
 
हिंसा की आग दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच गई. दिल्ली की मंगोलपुरी, जहांगीरपूरी और आनंद विहार इलाके में आगजनी और तोड़फोड़. DTC की दो बसें जलाई गई है. दिल्ली के नंद नगरी और गोकुलपुरी में राम रहीम के समर्थकों द्वारा दो बसों को आग लगाई गई. गाजियाबाद के लोनी में भी एक बस में आगजनी की सूचना है. शहादरा में भी राम रहीम के भक्त इकट्ठा हुए हैं. साथ ही नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में भी सुरक्षा बढ़ाई गई.
 
जाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति जब्त करने का फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि समर्थकों द्वारा जो भी सरकारी नुकासान हो रहा है वो राम रहीम की संपत्ति को बेचकर उसकी भरपाई की जाए. साथ ही कोर्ट ने कहा कि पहले पता लगाया जाए कि कितना नुकासान हुआ है, उसके बाद राम रहीम की संपत्ति को बेचा जाए. 
 
बता दें कि करोड़ों-अरबों के साम्राज्य के मालिक गुरमीत राम रहीम आज अदालत के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे. सूत्रों के मुताबिक फैसला आते ही वो रो पड़े हालांकि जैसे ही ये खबर बाहर आई. उनके समर्थकों ने आपा खो दिया. तीन राज्यों में एक साथ हंगामा शुरू हो गया. बाबा राम रहीम पर सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते. कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया. 
 
 पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को साध्वी यौन शोषण केस में दोषी मानते हुए सजा के लिए 28 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है. जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था. राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर कानून-व्यस्था को कायम रखने के लिए सेना और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जमीन से लेकर हवा तक हालात पर नजर रखी जा रही है. पंचकूला में घारा 144 लागू है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR पहुंची डेरा की हिंसा, पंजाब-हरियाणा से गुजरने वाली 350 ट्रेनें कैंसिल

Tags

Advertisement