डेरा समर्थकों के उत्पात में जली गाड़ियों की भरपाई करेगी हरियाणा सरकार

पंचकूला: साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा के बाद हरियाणा सरकार के गृह सचिव ने कहा है कि डेरा प्रमुख राम रहीम के समर्थकों की गुंडागर्दी का निशाना बनी गाड़ियों के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी.
गृह सचिव ने मीडिया से कहा है कि डेरा समर्थकों ने मीडिया या आम लोगों की जो भी गाड़ियां फूंकी हैं या तोड़ी हैं, उनके नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी. पंचकुला सीबीआई कोर्ट द्वारा साध्वी यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद से ही उनके समर्थक हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली और एनसीआर इलाके में सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं. कार, बस, ट्रेन के डब्बे, रेलवे स्टेशन, सरकारी दफ्तर में आगजनी की खबरें कई इलाकों से आई हैं.
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले पंचकुला में 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी डेरा समर्थकों ने हमला किया. इंडिया न्यूज़ के कैमरामेन पर समर्थकों ने हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ.
समर्थक इस वक्त काफी गुस्से में हैं. वह जगह-जगह पर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. डेरा समर्थकों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंचकूला में हो रही हिंसा में पांच लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं पंजाब के मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन पर भी समर्थकों ने आग लगा दी है. समर्थकों ने पंजाब के बठिंडा के बलुवाड़ा चौक पर भी आग लगा दी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंचकूला, बठिंडा, फिरोजपुर, मनसा में कर्फ्यू लगाया गया है.
हिंसा की आग दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच गई. दिल्ली की मंगोलपुरी, जहांगीरपूरी और आनंद विहार इलाके में आगजनी और तोड़फोड़. DTC की दो बसें जलाई गई है. दिल्ली के नंद नगरी और गोकुलपुरी में राम रहीम के समर्थकों द्वारा दो बसों को आग लगाई गई. गाजियाबाद के लोनी में भी एक बस में आगजनी की सूचना है. शहादरा में भी राम रहीम के भक्त इकट्ठा हुए हैं. साथ ही नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में भी सुरक्षा बढ़ाई गई.
वहीं पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति जब्त करने का फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि समर्थकों द्वारा जो भी सरकारी नुकासान हो रहा है वो राम रहीम की संपत्ति को बेचकर उसकी भरपाई की जाए. साथ ही कोर्ट ने कहा कि पहले पता लगाया जाए कि कितना नुकासान हुआ है, उसके बाद राम रहीम की संपत्ति को बेचा जाए.
राम रहीम पर पंजाब-हरियाणा कोर्ट फैसले आने के बाद डेरा समर्थकों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है. समर्थक हिंसा पर उतर आए हैं और इस हिंसा में 13 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए हैं. डेरा समर्थक जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं. पंचकुला में 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. पंजाब में दो रेलवे स्टेशन्स  पर आगजनी की खबर है.
बता दें कि बाबा राम रहीम पर सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते. कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया.
पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को साध्वी यौन शोषण केस में दोषी मानते हुए सजा के लिए 28 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है. जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था.
राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर कानून-व्यस्था को कायम रखने के लिए सेना और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जमीन से लेकर हवा तक हालात पर नजर रखी जा रही है. पंचकूला में घारा 144 लागू है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
admin

Recent Posts

अलर्ट! नशे की दीवानगी ने ली 3 लोगों की जान, जानें केक में डालने वाला एसेंस कितना खतरनाक?

जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…

1 minute ago

शादी हम किए और आप आकर.., वकील संग बीवी को कांस्टेबल ने रंगे हाथो पकड़ा, पत्नी ने किया हाइवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…

2 minutes ago

गंदे इशारे किए-रास्ते में रोककर छेड़ा, टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या

राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…

14 minutes ago

घर में करें मौज, मकर संक्रांति पर रहेगी लगातार 5 दिनों की छुट्टियां, देखें अपने-अपने राज्यों की हॉलिडे लिस्ट

दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…

23 minutes ago

भूल जाओ खालिस्तान हिंदू बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री, कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य जिसने ठोकी पीएम पद पर दावेदारी?

लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…

30 minutes ago