Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम पर फैसले के बाद हरियाणा के कई इलाकों में हिंसा, खट्टर ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

राम रहीम पर फैसले के बाद हरियाणा के कई इलाकों में हिंसा, खट्टर ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

गुरमीत राम रहीम पर फैसले के बाद से हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में उपद्रव फैल गया है. कई इलाकों से आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं. इस बीच हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है.

Advertisement
  • August 25, 2017 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रोहतक: गुरमीत राम रहीम पर फैसले के बाद से हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में उपद्रव फैल गया है. कई इलाकों से आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं. इस बीच हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है. केंद्र सरकार भी मामले पर पैनी नजर रखे हुए है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. गृहमंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और सेना भेजी जाएगी. 
 
साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा में 10 लोगों की मौत की खबर है और करीब 77 लोग घायल बताये जा रहे हैं. डेरा समर्थक जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं. पंचकुला में 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. पंजाब में दो रेलवे स्टेशन्स  पर आगजनी की खबर है.
 
हालांकि, हंगामे के बीच न्यायाकि हिरासत से ही राम रहीम ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है. बाबा ने कहा है कि सभी डेरा समर्थक घर लौट जाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें.बता दें कि फैसला आने से एक दिन पहले भी गुरुवार को राम रहीम ने एक वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति की अपील की थी, जिसमें उन्होंने कहा था डेरा समर्थक शांति व्यवस्था बनाए रखें और भगवान पर भरोसा रखें. 
 
 
पंचकुला की सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दोषी करार देते हुए 28 अगस्त को सजा की तारीख तय की है. राम रहीम को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है. न्यायिक हिरासत के दौरान राम रहीम सेना की पश्चिमी कमांड के पास रहेंगे.
 
कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में जुटे राम रहीम समर्थकों ने फैसले के बाद हंगामा शुरू कर दिया है जिनको काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के कुछ गोले दागे हैं. सेना और पुलिस डेरा समर्थकों को हटाने की कार्रवाई कर रही है.
 
इस बीच न्यायिक हिरासत से बाबा राम रहीम ने डेरा समर्थकों के लिए संदेश जारी किया है और उनसे घर लौटने की अपील की है. राम रहीम ने लोगों से कानून का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
 
साध्वी यौन शोषण केस में दोषी करार राम रहीम को सेना ने हिरासत में ले लिया है और वो कोर्ट से सीधे जेल जाएंगे. सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते.
 
कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया. सूत्रों का कहना है कि राम रहीम को अंबाला में रखा जाएगा.

 

Tags

Advertisement