गुरमीत राम रहीम को हेलिकॉप्टर से रोहतक के सुनारिया जेल भेजा गया

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला से एयरलिफ्ट कर रोहतक जेल ले जाया जा रहा है. पहले खबर थी कि उन्हें सेना के वेस्टर्न कमांड की निगरानी में भटिंडा जेल ले जाया जाएगा लेकिन खबर है कि उन्हें हरियाणा के रोहतक जेल ले जाया जाएगा.

Advertisement
गुरमीत राम रहीम को हेलिकॉप्टर से रोहतक के सुनारिया जेल भेजा गया

Admin

  • August 25, 2017 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकुला: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला से एयरलिफ्ट कर सुनारिया जेल लाया गया है. पहले खबर थी कि उन्हें सेना के वेस्टर्न कमांड की निगरानी में भटिंडा जेल ले जाया जाएगा लेकिन खबर है कि उन्हें रोहतक जेल लाया गया. इस बाबत रोहतक के सुनारिया जेल से करीब एक किलोमीटर के दायरे तक सीआरपीएफ के जवानों पहले ही सुरक्षा में लगा दिया गया था.
 
साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा में अबतक 17 लोगों की मौत की खबर है और करीब 100 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. डेरा समर्थक जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं. पंचकुला में 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. पंजाब में दो रेलवे स्टेशन्स  पर आगजनी की खबर है.
 
 
हालांकि, हरियाणा के गृह सचिव ने अब तक इस हिंसा में 12 लोगों के मरने और 48 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होेंने कहा है कि मीडिया के नुकसान के साथ आम पब्लिक के नुकसान की भारपाई सरकार करेगी. 
 
पंचकुला में भड़की आग पूरे पंजाब-हरियाणा में फैल चुका है. इतना ही नहीं, अब इस हिंसा की आग ने दिल्ली को भी अपने चपेट में ले लिया है. दिल्ली के मंगोलपुरी, जंहागीरपुरी, गोकुलपुरी के इलाकों में आगजनी की घटना सामने आ रही है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी दो बोगियों में आग लगा दी गई है. 
 
हिंसा के मद्देनजर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित दिल्ली के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं. मेट्रो में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के कई अस्पतालों में भी हंगामें की खबर आई है. 
 
हालांकि, हंगामे के बीच न्यायाकि हिरासत से ही राम रहीम ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है. बाबा ने कहा है कि सभी डेरा समर्थक घर लौट जाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें.
 
बता दें कि फैसला आने से एक दिन पहले भी गुरुवार को राम रहीम ने एक वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति की अपील की थी, जिसमें उन्होंने कहा था डेरा समर्थक शांति व्यवस्था बनाए रखें और भगवान पर भरोसा रखें. 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement