डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज की टीम पर किया हमला, कई इलाकों से आगजनी की खबरें

पंचकुला: गुरमीत राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के बाद डेरा समर्थकों ने पूरे शहर में उपद्रव करना शुरू कर दिया है. इंडिया न्य़ज की टीम पर भी हमला हुआ है. इंडिया न्यूज के कैमरामैन पर डेरा समर्थकों ने हमला किया है. इसके अलावा मीडिया की कई ओबी वैन को समर्थकों ने आग के हवाले कर दिया है.
इंडिया न्जूय के अलावा पंचुकला कोर्ट में आजतक और टाइम्स नाव की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया. डेरा समर्थकों ने टेलिफोन एक्सजेंच समेत कई जगहों पर आगजनी की है. संगरूर में तहसील दफ्तर फूंक दिया. उपद्रवियों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले किया. डेरा प्रमुख पर फैसले के बाद से अबतक  हिंसा की 128 वारदात सामने आई है.
समर्थकों ने पंचकूला में 100 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर भी हमला किया. राम रहीम के खिलाफ आए फैसले से डेरा समर्थकों में काफी गुस्सा है. समर्थकों ने पंचकूला में जीवन ज्योति बिल्डिंग के सामने कई गाड़ियों में आग लगा दी.
वहीं पंजाब के मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन पर भी समर्थकों ने आग लगा दी है. शिमला हाईवे पर आम लोगों की गाड़ियों को भी तोड़ा गया है. साथ ही पुलिस पर भी पथराव कर रहे हैं. समर्थक इस वक्त काफी गुस्से में हैं. वह जगह-जगह पर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. डेरा समर्थकों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंचकूला में हो रही हिंसा में तीन लोगों की मौत भी हो गई है.
डेरा समर्थक पंचकूला में जगह-जगह पर आगजनी कर रहे हैं. इनकम टैक्स ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई है और उसमें आग भी लगा दी है. पंचकूला कोर्ट परिसर से सभी ओबी वैन को हटा लिया गया है. साथ ही समर्थकों ने पंजाब के बठिंडा के बलुवाड़ा चौक पर भी आग लगा दी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब के तीन शहर बठिंडा, फिरोजपुर, मनसा में कर्फ्यू लगाया गया है.
पंचकुला की सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दोषी करार देते हुए 28 अगस्त को सजा की तारीख तय की है. राम रहीम को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है. न्यायिक हिरासत के दौरान राम रहीम सेना की पश्चिमी कमांड के पास रहेंगे.
कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में जुटे राम रहीम समर्थकों ने फैसले के बाद हंगामा शुरू कर दिया है जिनको काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के कुछ गोले दागे हैं. सेना और पुलिस डेरा समर्थकों को हटाने की कार्रवाई कर रही है.
इस बीच न्यायिक हिरासत से बाबा राम रहीम ने डेरा समर्थकों के लिए संदेश जारी किया है और उनसे घर लौटने की अपील की है. राम रहीम ने लोगों से कानून का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
साध्वी यौन शोषण केस में दोषी करार राम रहीम को सेना ने हिरासत में ले लिया है और वो कोर्ट से सीधे जेल जाएंगे. सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते.
कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया. सूत्रों का कहना है कि राम रहीम को अंबाला में रखा जाएगा.
जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था.
राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर कानून-व्यस्था को कायम रखने के लिए सेना और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जमीन से लेकर हवा तक हालात पर नजर रखी जा रही है. पंचकूला में घारा 144 लागू है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
डेरा समर्थकों के भारी जमावड़े और राम रहीम को सजा की स्थिति में उपद्रव की आशंका के मद्देनजर कोर्ट ने आदेश दे रखा है कि हालात काबू करने के लिए सेना पूरी तरह अलर्ट रहे. किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए.
अगर जरूरत पड़ती है तो फायरिंग में संकोच न करें. सरकार ने एहतियातन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. कई शहरों में बिजली कटने की भी खबर है.
इससे पहले बाबा राम रहीम करीब 200 गाड़ियां के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे. सिरसा से लेकर पंचकूला तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. कोर्ट जाने से पहले बाबा राम रहीम ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी और कहा था कि लोग कानून का सम्मान करें.
राम रहीम पर यह मामला 15 साल पहले का है. उस वक्त डेरा सच्चा सौदा की एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को सितंबर 2002 में मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. सीबीआई ने 18 साध्वियों से पूछताछ की जिनमें दो साध्वियों ने यौन शोषण की बात स्वीकार की थी.
एक साध्वी ने बाबा पर यह आरोप लगाया कि शोषण शरीर को ‘पवित्र’ करने की बात कहकर किया गया था. सीबीआई ने जांच पूरी कर 2007 में जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गवाही और बहस हुई.
admin

Recent Posts

अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, वोटर ID चेक करने को लेकर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…

11 minutes ago

एशियन ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और चीन, जानें किसमें है कितना दम?

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…

12 minutes ago

शरीर में विटामिन बी12 कमी पर करें इन चीजों से करें परहेज, हो सकता हैं सेहत को खतरा

विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…

25 minutes ago

वह एक प्यारी… शादी से पहले शोभिता के होने वाले ससुर ने उसकी जमकर की तारीफ

नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…

49 minutes ago

केवल 14 दिनों के लिए छोड़ दें चीनी, शरीर में होंगे जबरदस्त बदलाव, देख कर खुशी से हो जाएंगे पागल

नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…

54 minutes ago

कोई भी रत्न पहनने से पहले जान ले ये जरूरी नियम, वरना हो सकता है उल्टा असर

ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…

58 minutes ago