डेरा समर्थकों के उपद्रव के बीच खट्टर और अमरिंदर ने की शांति की अपिल

पंचकूला: साध्वी यौन शोषण केस में पंचकूला कोर्ट से दोषी करार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को सेना ने हिरासत में ले लिया है. राम रहीम को कोर्ट से ही एयरलिफ्ट किया जा रहा है. वहीं फैसले आने के बाद डेरा समर्थकों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने समर्थकों से शांति की अपील की है.
पंजाब सीएम अमरिंदर ने राम रहीम पर फैसला आने के बाद फेसबुक पर 33 सेकेंड का एक वीडियो अपलोड़ किया है. वीडियो में अमरिंदर ने समर्थकों से शांति बनाए रखने का अपील की है. पूरे पंजाब में माहौल सही रखने के लिए पंजाब पुलिस, सुरक्षाबल मौजूद है. उन्होंने कहा कि हमारे पास केंद्रिय सुरक्षाबल और जरुरत पड़ने पर आर्मी भी है लेकिन हम नहीं चाहते कि उनका इस्तेमाल हो और खून-खराबा हो. मेरी आप सभी से विनती है कि मेरी बात को आप मानें और पंजाब में शांति बनाए रखें.
सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी वीडियो के जरिये समर्थकों से शांति-व्यवस्था कायम रखने की अपील की थी. खट्टर ने कहा कि कोर्ट का फैसला हम लागू करेंगे. साथ ही उन्होंने डेरा प्रेमियों से शांति की अपील की है. पूरे हरियाणा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर हालात से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने समर्थकों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि सीएम खट्टर का ये वीडियो संदेश इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राम रहीम के मामले में अब से कुछ ही समय में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि अब कोर्ट में राम रहीम मौजूद हो चुके हैं.
बता दें कि बाबा राम रहीम पर सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते. कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया.
सूत्रों का कहना है कि राम रहीम को अंबाला में रखा जाएगा. पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को साध्वी यौन शोषण केस में दोषी मानते हुए सजा के लिए 28 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है. जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था.
राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर कानून-व्यस्था को कायम रखने के लिए सेना और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जमीन से लेकर हवा तक हालात पर नजर रखी जा रही है. पंचकूला में घारा 144 लागू है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
डेरा समर्थकों के भारी जमावड़े और राम रहीम को सजा की स्थिति में उपद्रव की आशंका के मद्देनजर कोर्ट ने आदेश दे रखा है कि हालात काबू करने के लिए सेना पूरी तरह अलर्ट रहे. किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए. अगर जरूरत पड़ती है तो फायरिंग में संकोच न करें. सरकार ने एहतियातन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. कई शहरों में बिजली कटने की भी खबर है.
इससे पहले बाबा राम रहीम करीब 200 गाड़ियां के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे. सिरसा से लेकर पंचकूला तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. कोर्ट जाने से पहले बाबा राम रहीम ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी और कहा था कि लोग कानून का सम्मान करें.
राम रहीम पर यह मामला 15 साल पहले का है. उस वक्त डेरा सच्चा सौदा की एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को सितंबर 2002 में मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. सीबीआई ने 18 साध्वियों से पूछताछ की जिनमें दो साध्वियों ने यौन शोषण की बात स्वीकार की थी. एक साध्वी ने बाबा पर यह आरोप लगाया कि शोषण शरीर को ‘पवित्र’ करने की बात कहकर किया गया था. सीबीआई ने जांच पूरी कर 2007 में जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गवाही और बहस हुई.
admin

Recent Posts

इंदिरा गांधी के बारे में… पाकिस्तान को सबक सिखाया, कंगना के सांसद बनने का खुला राज

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…

27 minutes ago

शहीद सुदर्शन को दी आखिरी विदाई, 2 महीने के मासूम ने किया अंतिम संस्कार

2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…

27 minutes ago

प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाने पर झल्लाई कांग्रेस, चार साल पहले मर चुके पूर्व राष्ट्रपति को खूब कोसा!

केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…

31 minutes ago

महाकुंभ में शाही स्नान के बाद खाएं ये लाजवाब नाश्ता

अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…

44 minutes ago

पिता के बुढ़ापे की लाठी होता है बेटा… लालू चलते हैं तेजस्वी की राय पर, BJP ने ली चुटकी

इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…

1 hour ago

HMPV के खतरे से बच्चों को बचाना जरूरी, घर पर ये सावधानियां रखें माएं

HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…

1 hour ago