नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक थ्रो बैक तस्वीर पोस्ट की है. दरअसल, दिल्ली पुलिस 156 साल पुराने अपने पहले एफआईआर की तस्वीर शेयर की है.
दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर ये तस्वीर पोस्ट की है. जो कि उर्दू भाषा में लिखा हुआ है. यह एफआईआर चीजों में एक हुक्का, एक कुल्फी बॉक्स, बर्तन और महिलाओं के कुछ कपड़े आदि की चोरी के लिए लिखवाई गई थी.
18 अक्टूबर 1961 में दर्ज हुई इस एफआईआर की कॉपी को दिल्ली पुलिस की म्यूजियम में रखा गया है. इसके अलावा ठीक ऐसी ही एक तस्वीर सब्जी मंड़ी पुलिस स्टेशन की दीवार पर टंगी हुई है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस का यह पहला एफआईआर कटरा शीश महल निवासी मईउद्दीन वल्द मोहम्मद ने दर्ज लिखवाई थी. जिसमें जिसमें 45 आने के नुकसान की बात सामने आई थी. जिसकी अब के समय के हिसाब से कीमत 3 रुपए है.
दिल्ली पुलिस ने इस एफआईआर की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर पर ‘खास है इतिहास’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है.