पंचकुला: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर वीडियो के जरिये समर्थकों से शांति-व्यवस्था कायम रखने की अपील की है. खट्टर ने कहा कि कोर्ट का फैसला हम लागू करेंगे. साथ ही उन्होंने डेरा प्रेमियों से शांति की अपील की है. पूरे हरियाणा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर हालात से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने समर्थकों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि सीएम खट्टर का ये वीडियो संदेश इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राम रहीम के मामले में अब से कुछ ही समय में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि अब कोर्ट में राम रहीम मौजूद हो चुके हैं.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम का काफिला सीबीआई कोर्ट में फैसले के मद्देनजर पूरे पंजाब-हरियाणा में हाई अलर्ट है. इस बीच मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हाई कोर्ट ने सख्त फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है कि अगर फैसले के बाद किसी तरह से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति हो तो सेना और पुलिस गोली चलाने से पीछे नहीं हटे.
कोर्ट ने कहा है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई जाए. कोर्ट ने कहा है कि फैसले के बाद हालात को काबू पाने के लिए सेना पूरी तरह से अलर्ट रहे. किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए. अगर जरूरत पड़ती है तो पुलिस और सेना फायरिंग के लिए स्वतंत्र है. गोली चलाने में किसी तरह का संकोच नहीं करें.
साथ ही कोर्ट ने हरियाणा सरकार को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत में फैसले के बाद हालात नहीं बिगड़ने चाहिए. कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की ढील नहीं बरती जानी चाहिए.
कोर्ट ने ये भी निर्देश जारी किया है कि अगर इस मामले में किसी नेता की संलिप्तता संदिग्ध पाई जाती है तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज किया जाए. बता दें कि कोर्ट में राम रहीम पहुंच चुके हैं और कार्यवाही चल रही है.