Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम केस: कौर्ट के फैसले से लेकर हिंसा तक और जेल जाने की पूरी कहानी

राम रहीम केस: कौर्ट के फैसले से लेकर हिंसा तक और जेल जाने की पूरी कहानी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने दोषी मानते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है. फैसले के बाद से ही गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने पंजाब और हरियाणा के कई जगहों पर उपद्रव करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
  • August 25, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई इलाकों में हिंसा फैल गई है. सैंकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. अगल-अलग जगहों पर हुई हिंसा में अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
दिल्ली में सात जगहों पर हिंसा की खबर है. दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एहतियातन सुरक्षा बढ़ दी गई है. दिल्ली के गोकुलपुरी, जहांगीरपुरी, आनंद विहार समेत सात जगहों पर हिंसा की खबर है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 
 
 
गुरमीत राम रहीम मामले पर लाइव अपडेट
 
9:32 बजे: राम रहीम को रोहतक के पुलिस सेंटर गेस्ट हाउस में रखा गया है । इस गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल बना दिया गया है
 
9:30 बजे : कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी ने घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति की अपील की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर रहा कि समाज में हिंसा और क्रूरता के लिए कोई स्थान नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
 
9:00 बजे: पंजाब और हरियाणा में हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो सौ से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 
8:55 बजे:  सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली और नोएडा में धारा 144 लागू.
 
8:50 बजे: पीएम मोदी ने ट्वीट कर हिंसा की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. अपने अगले ट्वीट में कहा कि कानून -व्यवस्था की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. मैंने एनएसए और गृह सचिव के साथ स्थिति की समीक्षा की. 
 
7:50 बजे: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंजाब हरियाणा में हिंसा की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.
 
7:50 बजे: गुरमीत राम रहीम के समर्थन में आए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, कहा- कोर्ट ने याचिकाकर्ता की सुनी, करोड़ों भक्तों की कौन सुनेगा?
 
7: 20 बजे: पंजाब के मोंगा और संगरूर में कर्फ्यू लगा, भटिंडा में भारी सुरक्षा इंतजाम
 
6:50 बजे: गृहमंत्री के घर पर शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक, गृह सचिव और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल
 
6:40 बजे: रोहतक जाने वाली या रोहतक होकर जाने वाली 250 ट्रेनें शनिवार को रद्द: नीरज कुमार, सीपीआरओ, उत्तर रेलवे
 
6:35 बजे: दिल्ली और नोएडा में कई जगहों पर धारा 144 लगाई गई. 
 
6:35 बजे: राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रदर्शनकारियों ने पावर स्टेशन को आग के हवाले किया. कई गाड़ियां जलकर खाक
 
6:30 बजे: मीडिया संस्थानों को हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी. उपद्रवियों की वीडियो फुटेज हमारे पास है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: राम निवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार
 
6:20 बजे: पंजाब सरकार ने बढ़ती हिंसा को देखते हुए केंद्र से और सुरक्षाकर्मी मांगे. 
 
6:10 बजे:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बागपत में धारा 144 लगाई गईकानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, कोई भी कानून से बढ़कर नहीं है. सभी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें: मनोहर लाल खट्टर
 
6:00 बजे: 1000 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया: ADGP, लॉ एंड ऑर्डर
 
5:50 बजे:बजे हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसले के बाद सिरसा में फैली हिंसा
 
5:30 बजे: प्रदर्शनकारियों को अस्त-व्यस्त कर दिया गया है, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है: बी एस संधु, डीजीपी, हरियाणा
 
5:25 बजे: डेरा समर्थकों ने आनंद विहार स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के 2 डिब्बों में आग लगाई. नोएडा और गुड़गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई
 
5:10 बजे: हिंसा की आग हरियाणा और पंजाब से होते हुए दिल्ली पहुंची, दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई. दिल्ली के गोकुलपुरी, जहांगीरपुरी, आनंद विहार समेत सात जगहों पर हिंसा. 
 
4:50 बजे: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा और पंजाब के सीएम से बात कर कहा- जरूरत पड़ी तो और सेना भेजेंगे
 
4:40 बजे: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, गुरमीत राम रहीम की सारी संपत्तियां जब्त की जाए. 
 
4:30 बजे: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला से एयरलिफ्ट कर रोहतक जेल ले जाया जा रहा है. पहले खबर थी कि उन्हें सेना के वेस्टर्न कमांड की निगरानी में भटिंडा जेल ले जाया जाएगा लेकिन खबर है कि उन्हें हरियाणा के रोहतक जेल ले जाया जाएगा. इस बाबत रोहतक के सुनारिया जेल से करीब एक किलोमीटर के दायरे तक सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है. 
 
4:10: बजे मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन को आग लगाई गई. दिल्ली और हरियाणा में हाई अलर्ट, श्रीगंगानगर में धारा 144 लगाई गई
 
4:00: बजे: पंचकुला में कर्फ्यू लगाया गया, पंचकुला में बीज निगम के दफ्तर के बाहर गाड़ियों में आग लगाई गई
 
3:50: बजे: पंचकुला में तीन लोगों की हिंसा में मौत, इनकम टैक्स दफ्तर में आग लगाई गई. भटिंडा में आगजनी की खबर
 
3:40 बजे: उपद्रवियों ने पंचकुला में कई गाड़ियों में आग लगाई, पंजाब के दो रेलवे स्टेशन में आग लगाई गई, पंचकुला कोर्ट के बाहर डेरा समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
 
3:20 बजे: राम रहीम पर फैसले के बाद हरियाणा-पंजाब के कई शहरों में बिजली गुल, इंटरनेट बंद, फ्लैग मार्च 
 
03:10: गुरमीत राम रहीम को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. उन्हें अंबाला जेल ले जाया जा रहा है. 
 
3:05 बजे: गुरमीत राम रहीम को न्यायिक हिरासत में लिया गया. 28 को सजा पर सुनवाई होगी
धारा 376 यानी बलात्कार और 506 यानी डराने धमकाने के मामले में दोषी करार. धारा 376 में 7 से दस साल तक की सजा का प्रावधान
 
 
3:00 बजे: यौन शोषण केस में गुरमीत राम रहीम दोषी करार, कोर्ट से सीधा जेल जाएंगे
 
02:54 बजे: कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोगों का फोन बंद करा दिया गया है
 
02:52 बजे: कोर्ट रूम में सिर्फ सात लोग मौजूद,  कोर्ट में हाथ जोड़कर खड़ें हैं गुरमीत राम रहीम 
 
2:41 बजे:  जस्टिस जगदीप सिंह ने फैसला पढ़ना शुरू किया, प्रशासन ने पंचकुला के रिहायशी इलाकों की एहतियातन बिजली काटी
 
2:31 बजे: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डेरा समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की, कहा- कोर्ट का फैसला लागू किया जाएगा
 
2:10 बजे: पीछे के दरवाजे से कोर्ट में दाखिल हुए गुरमीत राम रहीम
 
2:00 बजे: पंचकुला पहुंचा गुरमीत राम रहीम का काफिला, पंचकुला कोर्ट के बाद बेहद कड़ी सुरक्षा
 
01:31- पंचकुला से करीब 10 किमी दूर डेरा बेसी पहुंचा गुरमीत राम रहीम का काफिला. हेलिकॉप्टर और ड्रोन कैमरे से हो रही है चप्पे-चप्पे की निगरानी. पंचकुला में भारी सुरक्षा व्यवस्था
 
01:30 बजे: कोर्ट के अंदर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था. कोर्ट के भीतर रेपिड एक्शन फोर्स, दूसरी लेयर में सीआरपीएफ को रखा गया तीसरी लेयर में बीएसएफ, एसएसबी और हरियाणा पुलिस के जवान, चौथी लेयर में सेना को रखा गया है
 
01:10 बजे: पंचकुला के पास डेरा समर्थकों ने काफिले को रोका, गुरमीत राम रहीम की एक झलक पाने के लिए समर्थक बेताब.
 
11:25 बजे: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का सरकार को आदेश किसी भी हाल में कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए. जरूरत पड़े तो हथियार का इस्तेमाल करने से ना चूके सुरक्षाकर्मी. अगर किसी नेता पर शक हो तो तुरंत उसके खिलाफ एफआईआर हो. पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई जाए. 
 
 
10:25 बजे – हरियाणा डीजीपी ने कहा कि पंचकुला कोर्ट परिसर तक सिर्फ दो गाड़ियों को आने दिया जाएगा. काफिले में करीब 800 गाड़ियां मौजूद 
 
9:05  बजे: गुरमीत राम रहीम करीब 800 गाड़ियों के काफिले के साथ पंचकुला कोर्ट के लिए रवाना. रास्ते भर समर्थक हाथ जोड़कर खड़े नजर आए. डेरा समर्थकों ने पंचकुला तक मानव श्रंख्ला बनाई. चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था.
 
 
 
क्या है पूरा मामला ?
 
यह मामला आज से 15 साल पहले साल 2002 का है. उस वक्त डेरा सच्चा सौदा की सदस्य एक साध्वी ने बाबा राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी, मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.
 
साध्वी ने पत्र में यह भी बताया था कि उसके साथ पिछले तीन सालों से लगातार यौन शोषण किया जा रहा था और केवल वो ही नहीं उसके साथ करीब 35 से 40 साध्वियों का भी यौन शोषण किया गया था.
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को सितंबर 2002 में मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. सीबीआई ने इस मामले में 18 साध्वियों से पूछताछ की, जिनमें से दो साध्वियों ने यौन शोषण होने की बात स्वीकार की थी. एक साध्वी ने बाबा राम रहीम पर यह भी आरोप लगाया कि उसा शोषण शरीर को ‘पवित्र’ करने की बात कहकर किया गया था.
 
 
सीबीआई ने दोनों साध्वियों की गवाही को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत रिकॉर्ड किया, जिसका मतलब है कि यह गवाही कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश की जा सकती है. इसी बीच 10 जुलाई 2002 को डेरा सच्चा सौदा के सदस्य रंजीत सिंह और 23 अक्टूबर 2002 को पत्रकार चंदर छत्रपति की मौत हुई, इन दोनों की मौत का आरोप भी बाबा राम रहीम पर है.
 
सूत्रों के मुताबिक सिरसा के लोकल अखबार पूरा सच के पत्रकार चंदर छत्रपति ने इस मामले में रिपोर्टिंग की थी तो वहीं रंजीत सिंह ने साध्वी के साथ वह पत्र लिखने में मदद की थी. 
 
सीबीआई ने जांच पूरी कर साल 2007 में जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गवाही और बहस हुई. अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर यौन शोषण आरोप मामले में 25 अगस्त को आएगा फैसला. कोर्ट ने 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को व्यक्तिगत रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश होने के दिए निर्देश दिया है.

 

Tags

Advertisement