Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेपाली PM ने कहा- अपनी जमीन पर कभी नहीं होने देंगे भारत विरोधी गतिविधियां

नेपाली PM ने कहा- अपनी जमीन पर कभी नहीं होने देंगे भारत विरोधी गतिविधियां

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देबुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर भरोसा दिलाया कि नेपाल कभी भी अपनी जमीन पर भारत के खिलाफ गतिविधियां नहीं होने देगा. बता दें कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ये मुलाकात खास है.

Advertisement
  • August 25, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देबुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर भरोसा दिलाया कि नेपाल कभी भी अपनी जमीन पर भारत के खिलाफ गतिविधियां नहीं होने देगा. बता दें कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ये मुलाकात खास है.  
 
भारत और नेपाल के बीच गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. देबुआ ने गुरुवार को साक्षा बयान में कहा कि नेपाल कभी भी अपनी जमीन पर अपने पड़ोसी दोस्त भारत के खिलाफ साजिश नहीं होने देगा. हमारी तरफ से हर सहयोग और समर्थन जारी रहेगा. 
 
बता दें कि नेपाली पीएम देबुआ का ये भारत दौरा उस वक्त हुआ है, जब भारत का चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर तकरार जारी है. साथ ही चीन नेपाल को अपनी ओर रिझाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. 
 
 
नेपाली पीएम देउबा ने प्रधान मंत्री मोदी को नेपाल को अधिक समर्थन करने और संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अधिक विश्वास और समझ बनाने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल का भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध है. उनकी यात्रा नेपाल के समग्र विकास के लिए साझेदारी और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए है. 
 
पीएम मोदी अपने समकक्षी के साथ मीटिंग में कहा कि नेपाल के साथ रिश्तों को बेहतर करने और नेपाल का विकास करने के प्रतिबद्ध है. बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा का यह पहला भारत दौरा है. 
 

Tags

Advertisement