Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम पर फैसले से पहले HC का आदेश, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोली चलाने से भी संकोच ना करें

राम रहीम पर फैसले से पहले HC का आदेश, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोली चलाने से भी संकोच ना करें

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम का काफिला सीबीआई कोर्ट में फैसले के मद्देनजर पूरे पंजाब-हरियाणा में हाई अलर्ट है. इस बीच मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हाई कोर्ट ने सख्त फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है कि अगर फैसले के बाद किसी तरह से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति हो तो सेना और पुलिस गोली चलाने से पीछे नहीं हटे.

Advertisement
  • August 25, 2017 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकूला. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम का काफिला सीबीआई कोर्ट में फैसले के मद्देनजर पूरे पंजाब-हरियाणा में हाई अलर्ट है. इस बीच मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हाई कोर्ट ने सख्त फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है कि अगर फैसले के बाद किसी तरह से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति हो तो सेना और पुलिस गोली चलाने से पीछे नहीं हटे.
 
कोर्ट ने कहा है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई जाए. कोर्ट ने कहा है कि फैसले के बाद हालात पर काबू पाने के लिए सेना पूरी तरह से अलर्ट रहे. किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए. अगर जरूरत पड़ती है तो फायरिंग करने में किसी तरह का संकोच न करें. 
 
साथ ही कोर्ट ने हरियाणा सरकार को न सिर्फ फटकार लगाई है बल्कि सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत में फैसले के बाद हालात नहीं बिगड़ने चाहिए.  
 
कोर्ट ने ये भी निर्देश जारी किया है कि अगर इस मामले में किसी नेता की संलिप्तता संदिग्ध पाई जाती है तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज किया जाए. बता दें कि बाबा राम रहीम का काफिला कोर्ट के लिए रवाना हो गया है. 
 
 
बताया जा रहा है कि बाबा राम रहीम के काफीले में करीब 200 गाड़ियां हैं. हालांकि, डीजीपी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि पंचकूला में मात्र बाबा राम रहीम के काफिले की मात्र 2 गाड़ियां ही प्रवेश पा सकेंगी. सिरसा से लेकर पंचकूला तक में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. 
 
संभावना जताई जा रही है कि करीब ढाई बजे गुरमीत राम रहीम पर सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. 

Tags

Advertisement