नई दिल्ली: तीन तलाक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार फैसला सुनाते हुए इसे असंवैधानिक घोषित कर दिया है. तीन तलाक के खत्म होने को लेकर जहां देश के कई लोग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. वहीं समाज का एक तबका इस फैसले को मानने के लिए अभी भी तैयार नहीं है.
जी हां शायद यही वजह है कि तीन तलाक के खिलाफ लंबी लड़ाई जीतने के बाद भी इशरत जहां की परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं. दरअसल, खबर आ रही है कि तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर अब इशरत जहां का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है.
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इशरत जहां को तीन तलाक पर फैसले के बाद अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों की आलोचना झेलनी पड़ रही है. इशरत का कहना है कि फैसले के बाद से उन्हें लगातार तरह-तरह के भद्दे कमेंट्स मिल रहे हैं.
इशरत का कहना है कि लोग उन्हें गंदी औरत और इस्लाम विरोधी तक कह रहे हैं. उन्होंने यहां तक बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनके पड़ोसियों ने उनसे बात करना बंद कर दिया है और उन्हें मर्दों की दुश्मन बताया जा रहा है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावडा की इशरत जहां को उनके पति ने 2014 में दुबई से फोन पर तीन तलाक दे दिया था. इसके बाद इशरत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिस की थी. इशरत ने अपनी याचिका में कहा था कि उसके पति ने दुबई से ही फोन पर तलाक दे दिया और चारों बच्चों को जबरन छीन लिया. इशरत ने याचिका में कहा था कि उसका निकाह 2001 में हुआ था और तलाक के बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. इशरत ने अपनी याचिका में ट्रिपल तलाक को गैरकानूनी होने के साथ-साथ इसे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन भी बताया था.