Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंचकूला रोड पर हंगामा, राम रहीम के काफिले के आगे लेटे डेरा समर्थक

पंचकूला रोड पर हंगामा, राम रहीम के काफिले के आगे लेटे डेरा समर्थक

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम का काफिला सिरसा से पंचकूला के लिए निकल पड़ा है. पंचकूला के रास्ते में ही डेरा समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पंचकूला रोड पर राम रहीम के काफिले के सामने कुछ डेरा समर्थक लेट गए तो कुछ चक्कर खाकर बेहोश तक हो गए.

Advertisement
  • August 25, 2017 5:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम का काफिला सिरसा से पंचकूला के लिए निकल पड़ा है. पंचकूला के रास्ते में ही डेरा समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पंचकूला रोड पर राम रहीम के काफिले के सामने कुछ डेरा समर्थक लेट गए तो कुछ चक्कर खाकर बेहोश तक हो गए.
 
इस वक्त पूरे पंजाब हरियाणा को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. पंचकूला में डेरा समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. बाबा राम रहीम के साथ करीब 1000 गाड़ियों का काफिला भी मौजूद है. हरियाणा पुलिस की गाड़ियां काफिले को स्कॉर्ट कर रही हैं. काफिले की सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो को भी तैनात किया गया है.
 
सिरसा से पंचकूला के बीच की दूरी 250 किलोमीटर है. बाबा राम रहीम करीब 1 बजे तक पंचकूला पहुंचेंगे. बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे यौन शोषण के मामले में सीबीआई की पंचकूला कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने जा रही है. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने राम रहीम को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था.
 
पंचकूला में डेरा समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस उन्हें वहां से हटाने की कोशिशों में लगी हुई है. गुरुवार को पुलिस समर्थकों के जमावड़े को हटाने की कोशिश करती नजर आई, इस दौरान पुलिस और समर्थकों में बहस भी हुई.
 
 
इधर, हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया है कि सीआरपीएफ की सौ से ज्यादा टुकड़ियां पहुंच चुकी हैं. रणनीति तैयार कर ली गई है. पंचकूला सीबीआई कोर्ट और चंडीगढ़ सेक्टर-एक की किलेबंदी कर दी गई है. हरियाणा में बस सेवा पूरी तरह बंद है. 60 ट्रेनें रद्द की गई हैं.
 
मामला संवेदनशील होने के कारण पंचकूला में पैरा मिलिट्री फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस समेत 105 कम्पनियां तैनात की गई हैं. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में 72 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरियाणा सरकार ने दो दिनों के लिए पंचकूला जिले में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया. हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Tags

Advertisement