Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

BJP अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली है.

Advertisement
  • August 25, 2017 4:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली है. पहली बार बीजेपी के मुखिया अमित शाह राज्यसभा सांसद बने हैं. अमित शाह और स्मृति ईरानी को सभापति वेंकैया नायडू ने शपथ दिलाई है.
 
इस महीने के शुरुआत में अमित शाह ने राज्यसभा चुनाव जीता था, गौरतलब है कि वह गुजरात विधानसभा से पांच बार विधायक रहे हैं.   ईरानी ने संस्कृत में शपथ ली. बता दें कि 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे. बता दें कि शपथ समारोह में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज भी मौजूद रहेंगे.
 
देखिए ‘शाहनामा’ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का 3 साल का सफर
 
कांग्रेस ने अपने दो बागी विधायकों के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके वोट रद्द कर दिए थे. बता दें कि कुल 176 वोट पड़े थे जिसमें से 2 वोट रद्द कर दिए जिसके बाद 174 की काउंटिग की गई थी. अहमद पटेल को 44 वोट हासिल किए और बीजेपी उम्मीदवार बलवंत राजपूत को शिकस्त दी थी.
 
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 46 वोट मिले, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी 46 वोट मिले थे, जबकि बलवंत सिंह राजपूत को महज 38 वोट मिले थे.
 

देखिए ‘शाहनामा’ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का 3 साल का सफर

Tags

Advertisement