पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम सिरसा से पंचकूला के लिए रवाना हो गए हैं. उनका काफिला इस वक्त सिरसा और पंचकूला के बीच पड़ने वाले कैथल से आगे निकल चुका है. कुछ ही देर में यह काफिला पंचकूला पहुंच जाएगा.
राम रहीम के काफिले के साथ इस वक्त सैंकड़ों गाड़ियां भी मौजूद हैं. हरियाणा पुलिस की गाड़ियां काफिले को स्कॉर्ट कर रही हैं. काफिले की सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो को भी तैनात किया गया है. सिरसा से पंचकूला के बीच की दूरी 250 किलोमीटर है. बाबा राम रहीम करीब 1 से 2 बजे के बीच पंचकूला पहुंचेंगे. पंचकूला कोर्ट करीब 2.30 बजे के आसपास फैसला सुनाएगा. बाबा राम रहीम पहले हेलिकॉप्टर से पंचकूला जाने वाले थे, लेकिन अब गाड़ी से जा रहे हैं.
यहां पढ़ें राम रहीम के काफिले की पूरी जानकारी-
12.30 PM- पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले पर सख्त फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है कि अगर फैसले के बाद किसी तरह से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति हो तो सेना और पुलिस गोली चलाने से पीछे नहीं हटे.
कोर्ट ने कहा है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई जाए. कोर्ट ने कहा है कि फैसले के बाद हालात पर काबू पाने के लिए सेना पूरी तरह से अलर्ट रहे. किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए. अगर जरूरत पड़ती है तो फायरिंग करने में किसी तरह का संकोच न करें.
11.30 AM – कैथल से निकला राम रहीम का काफिला
11.15 AM – हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि पंचकूला के अंदर राम रहीम के काफिले की केवल दो कारों को प्रवेश दिया जाएगा.
10.00 AM- सड़कों पर लेटे राम रहीम के समर्थक, काफिले की 4 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त
करीब 9 बजे के आसपास राम रहीम सिरसा से पंचकूला के लिए निकले. उनके साथ करीब 800 गाड़ियां मौजूद हैं. सिरसा से लेकर पंचकूला की रोड के बीच उनके समर्थकों ने हंगामा किया. समर्थक गाड़ियों के आगे लेट गए और हंगामा भी किया. समर्थकों को डेरा सच्चा सौदा की तरफ से आदेश दिया गया कि काफिले के रास्ते में खड़े समर्थक शांति से रहें और बाबा का स्वागत करें.
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे यौन शोषण के मामले में सीबीआई की पंचकूला कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने जा रही है. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने राम रहीम को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था.
पंचकूला में डेरा समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस उन्हें वहां से हटाने की कोशिशों में लगी हुई है. गुरुवार को पुलिस समर्थकों के जमावड़े को हटाने की कोशिश करती नजर आई, इस दौरान पुलिस और समर्थकों में बहस भी हुई.
इधर, हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया है कि सीआरपीएफ की सौ से ज्यादा टुकड़ियां पहुंच चुकी हैं. रणनीति तैयार कर ली गई है. पंचकूला सीबीआई कोर्ट और चंडीगढ़ सेक्टर-एक की किलेबंदी कर दी गई है. हरियाणा में बस सेवा पूरी तरह बंद है. 60 ट्रेनें रद्द की गई हैं.
मामला संवेदनशील होने के कारण पंचकूला में पैरा मिलिट्री फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस समेत 105 कम्पनियां तैनात की गई हैं. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में 72 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरियाणा सरकार ने दो दिनों के लिए पंचकूला जिले में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया. हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी गई है.