पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे यौन शोषण के मामले में सीबीआई की पंचकूला कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. इसी के चलते राम रहीम के समर्थकों का पंचकूला में भारी जमावड़ा लग चुका है.
राम रहीम ने कल ट्वीट कर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी तो वहीं अब उन्होंने एक वीडियो जारी कर समर्थकों से घर चले जाने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘जो भी समर्थक आए हैं वह वापस अपने घर चले जाएं. हम सबको कानून का सम्मान करना चाहिए. शांति बनाएं रखना चाहिए.’
पंचकूला में डेरा समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस उन्हें वहां से हटाने की कोशिशों में लगी हुई है. गुरुवार को पुलिस समर्थकों के जमावड़े को हटाने की कोशिश करती नजर आई, इस दौरान पुलिस और समर्थकों में बहस भी हुई.
बाबा राम रहीम आज सुबह साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से पंचकूला के लिए रवाना होंगे. वे डेरा परिसर से जाकर खुद ही कोर्ट में पेश होंगे. संवेदनशील होने के कारण पंचकूला में पैरा मिलिट्री फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस समेत 105 कम्पनियां तैनात की गई हैं.
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में 72 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरियाणा सरकार ने दो दिनों के लिए पंचकूला जिले में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया. हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी गई है.
पंजाब सरकार ने आज चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो कर्फ्यू भी लगाया जाएगा. हरियाणा परिवहन विभाग ने आधी रात से 150 रूट पर पड़ोसी राज्यों में बसों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है.
खबर है कि बाबा राम रहीम पर फैसला आने में देरी हो सकती है. चंडीगढ़ हाइकोर्ट ने फैसला देने से पहले मौजूदा हालात की समीक्षा करने का फैसला किया है. राजस्थान के दौसा में बिना टिकट यात्रा से रोके जाने पर राम रहीम समर्थकों ने हिसार जा रही ट्रेन रोककर हंगामा किया.