बाबा राम रहीम पर फैसला आज, समर्थकों का भारी जमावड़ा, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे यौन शोषण के मामले में सीबीआई की पंचकूला कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने राम रहीम को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था. राम रहीम ने कहा है कि वो आज अदालत में पेश होंगे.
पंचकूला में डेरा समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस उन्हें वहां से हटाने की कोशिशों में लगी हुई है. गुरुवार को पुलिस समर्थकों के जमावड़े को हटाने की कोशिश करती नजर आई, इस दौरान पुलिस और समर्थकों में बहस भी हुई.
इधर, हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया है कि सीआरपीएफ की सौ से ज्यादा टुकड़ियां पहुंच चुकी हैं. रणनीति तैयार कर ली गई है. पंचकूला सीबीआई कोर्ट और चंडीगढ़ सेक्टर-एक की किलेबंदी कर दी गई है. हरियाणा में बस सेवा पूरी तरह बंद है. 60 ट्रेनें रद्द की गई हैं.
करीब 43 जगह हैवी बैरिकेटिंग सहित बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल तैनात हैं. ड्रोन कैमरों से कोने-कोने नजर रखी जा रही है. सिरसा के एसडीएम के मुताबिक पेशी में जाने के लिए राम रहीम के काफिले को कर्फ्यू से निकालने के लिए पास जारी किए गए हैं
चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के क्रिकेट मैदान को अस्थाई जेल में बदला गया है. जरूरत पडऩे पर अन्य स्टेडियमों को भी अस्थाई जेल बनाया जा सकता है. सिरसा में दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम को भी अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया गया है.
लुधियाना में पुलिस कमिश्नर की अगुआई में सैकड़ों सिपाहियों ने फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया. बाबा राम रहीम ने ट्वीट कर और वीडियो जारी कर कहा है कि कोर्ट का सम्मान करता हूं. बाबा ने समर्थकों से शांति की अपील की है.
बाबा राम रहीम आज सुबह साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से पंचकूला के लिए रवाना होंगे. वे डेरा परिसर से जाकर खुद ही कोर्ट में पेश होंगे. संवेदनशील होने के कारण पंचकूला में पैरा मिलिट्री फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस समेत 105 कम्पनियां तैनात की गई हैं.
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में 72 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरियाणा सरकार ने दो दिनों के लिए पंचकूला जिले में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया. हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी गई है.
पंजाब सरकार ने आज चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो कर्फ्यू भी लगाया जाएगा. हरियाणा परिवहन विभाग ने आधी रात से 150 रूट पर पड़ोसी राज्यों में बसों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है.
खबर है कि बाबा राम रहीम पर फैसला आने में देरी हो सकती है. चंडीगढ़ हाइकोर्ट ने फैसला देने से पहले मौजूदा हालात की समीक्षा करने का फैसला किया है. राजस्थान के दौसा में बिना टिकट यात्रा से रोके जाने पर राम रहीम समर्थकों ने हिसार जा रही ट्रेन रोककर हंगामा किया.
admin

Recent Posts

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने उठाया बड़ा कदम, भारत के आगे एक बार फिर झुकेगा पाकिस्तान

टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…

7 minutes ago

लापरवाही! डॉक्टर ने बिना बीमारी के चीर दिया पेट, मरीज से कहा- Sorry, मच गया बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…

15 minutes ago

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…

19 minutes ago

बोइंग अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी, 2500 लोगों को मिला टर्मिनशन लेटर

छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…

27 minutes ago

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

43 minutes ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

49 minutes ago