Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्यार बांटनेवाले बाबा राम रहीम के भक्तों में इतनी नफरत कहां से आई ?

प्यार बांटनेवाले बाबा राम रहीम के भक्तों में इतनी नफरत कहां से आई ?

बाबा गाना गाते हैं औऱ खुद को लव चार्जर बताते हैं. लेकिन सवाल है कि प्यार बांटनेवाले बाबा के भक्तों में इतनी नफरत कहां से आई कि बाबा के लिए खून बहा देने औऱ जान देने और जान लेने की धमकी तक दे रहे हैं.

Advertisement
  • August 24, 2017 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बाबा गाना गाते हैं औऱ खुद को लव चार्जर बताते हैं. लेकिन सवाल है कि प्यार बांटनेवाले बाबा के भक्तों में इतनी नफरत कहां से आई कि बाबा के लिए खून बहा देने औऱ जान देने और जान लेने की धमकी तक दे रहे हैं.

हांलाकि बाबा ने फैसले से पहले अपने समर्थकों से अपील भी की है कि वो शांति बनाए रखें. लेकिन सवाल बड़ा है कि आखिर इतने लोग किसके कहने पर पंचकूला में इकट्ठा हुए है. क्या बाबा की तरफ से कोई निर्देश दिया गया या समर्थक खुद ब खुद आए.

खैर, अगर ये दबाव बनाने का एक तरीका भी है तो इस देश में कानून पर दबाव न तो बड़े बड़े नेता बना पाए , न बड़े बड़े बाबा. इसलिए बाबा के भक्तों को भी संयम दिखाते हुए इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वो जो भी गैरकानूनी हरकत करेंगे वो बाबा की छवि पर भी एक बदनुमा दाग ही होगा.

बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने से पहले हरियाणा में पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंचकुला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के पहले दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
 
फरीदाबाद और गुरुग्राम में बाबा राम रहीम के लाखों समर्थक हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय है. डीसी ने इलाकों की शांति व्यवस्था की निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. साथ ही SMS और मोबाइल डेटा बंद कर दिया गया है. पचकूला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
 
हरियाणा के सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. पंचकूला और सिरसा सहीत उसके आस-पास में कर्फ्यू लगा दी गई है. साथ ही लोगों को घरों से न निकलने का निर्देश भी दिया है. वहीं डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों को लेने के लिए बस पहुंच गई है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट, डाटा सर्विस सस्पेंड कर दी गई है. 

Tags

Advertisement