Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NCR पहुंची राम रहीम पर फैसले की आंच, गुड़गांव-फरीदाबाद में SMS और मोबाइल डेटा बंद

NCR पहुंची राम रहीम पर फैसले की आंच, गुड़गांव-फरीदाबाद में SMS और मोबाइल डेटा बंद

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने से पहले हरियाणा में पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंचकुला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के पहले दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
  • August 24, 2017 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकूला: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने से पहले हरियाणा में पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंचकुला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के पहले दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
 
फरीदाबाद और गुरुग्राम में बाबा राम रहीम के लाखों समर्थक हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय है. डीसी ने इलाकों की शांति व्यवस्था की निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. साथ ही SMS और मोबाइल डेटा बंद कर दिया गया है. पचकूला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
 
हरियाणा के सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. पंचकूला और सिरसा सहीत उसके आस-पास में कर्फ्यू लगा दी गई है. साथ ही लोगों को घरों से न निकलने का निर्देश भी दिया है. वहीं डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों को लेने के लिए बस पहुंच गई है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट, डाटा सर्विस सस्पेंड कर दी गई है. 
 
 
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस सिंधू राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आज रात ही पंचकूला खाली करा लेंगे. प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा सिरसा में नए एसपी को नियुक्त किया गया है. 
 
रेलवे ने हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व राजस्थान जाने वाली 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया. रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं. CBI कोर्ट में बाबा राम रहीम की पेशी से पहले समर्थकों ने पंचकूला में डेरा डाल दिया है. पंचकूला के सेक्टर 23 में डेरा के नामचर्चा घर में राम रहीम के हजारों समर्थक जमा हैं. 
 
पंचकूला शहर को पूरी तरह से आर्मी के हवाले कर दिया गया है. सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अब आर्मी के हाथों में है. पुलिस और प्रशासन को डर है कि इस मामले में अगर फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ आया तो कानून-व्यवस्था के लिये चुनौतीपूर्ण हालात हो सकते हैं. 
 
 
खबर ये भी है कि डेरा प्रमुख सिरसा से पंचकूला के सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड तक हेलीकॉप्टर से आ सकते है. अगर ऐसा हुआ तो ये भी ऐतिहासिक ही होगा. इसके बाद परेड ग्राउंड से भारी सुरक्षा के बीच बाबा राम रहीम को कोर्ट तक लाया जाएगा. अगर डेरा प्रमुख के खिलाफ फैसला आया तो माहौल बिगड़ने के पूरे हालात है और उन हालात से निपटना पुलिस के लिए और बड़ी चुनौती होगी. 
 

Tags

Advertisement