Advertisement

पहाड़ पर चढ़ा लड़का और इस खतरनाक तरीके से ली सेल्फी

इंडिया न्यूज शो 'जिंदगी जरूरी है' में आज हम बात करेंगे ऐसे लोगों कि जो अपनी शौख की वजह से मौत को गले लगा लेते हैं. आज हम बात करेंगे उन लोगों के बारे में जो सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डालते हैं.

Advertisement
  • August 24, 2017 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो ‘जिंदगी जरूरी है’ में आज हम बात करेंगे ऐसे लोगों कि जो अपनी शौख की वजह से मौत को गले लगा लेते हैं. आज हम बात करेंगे उन लोगों के बारे में जो सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डालते हैं.

इंडिया न्यूज अपनी खास पेशकश के जरिए ऐसे लोगों से अपील करता है कि सेल्फी के क्रेज में जिंदगी को दांव पर न लगाएं. आज के समय में सेल्फी का जुनून इस कदर लोगों पर हावी है कि वो इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है.

 
यह वीडियो गुजरात की है जिसमें एक लड़का अबतक का सबसे खतरनाक पोज से सेल्फी ले रहा है. पहाड़ के किनारे खड़े होकर ग्रुप सेल्फी. जिस पहाड़ पर मौजूद ये लड़के सेल्फी खींच रहे हैं, वो 4 हजार फीट ऊंचा है.
 
देखिए कितना ऊंचा है पहाड़. यहां से नीचे गिरने का मतलब बचना नामुमकिन. बावजूद इसके सेल्फी की दीवानगी में ये इस कदर बेफिक्र हो गए हैं कि मौत को चुनौती दे रहे हैं. सोचिए इतनी ऊंचाई से इनका पैर फिसला या ध्यान भटका तो क्या होगा ? 
 
इन लड़कों को इस बात का जरा भी ख्याल नहीं कि जिस पहाड़ा के टॉप पर पहुंचकर ये अलग-अलग पोज बना रहे हैं, वहां एक-एक कदम जोखिम भरा है. 4 हजार फीट ऊंचा पहाड़ पूरी तरह से ऊबड़-खाबड़ है. बारिश के मौसम में कई जगह काई जम गई है और फिसलन भी बढ़ गई है, फिर भी सेल्फी का अजब क्रेज कायम है.

Tags

Advertisement