पुणे. एक बार फिर से किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सजगकता देखने को मिली है. पुणे में किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ किसानों के अच्छे दिन का भरोसा दिलाया, बल्कि उनकी आय दोगुनी करने की बात दोहराई.
पुणे में भारतीय अग्रो इंडस्ट्रीज फाउंडेशन्स के स्वर्ण जयंती समारोह और स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर काम कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अन्नदाताओं को हर तरह की परेशानियों से मुक्त होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के बित में काम कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार किसान के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. खेती में कोई चीज बेकार नहीं है और इसके अवशेषों से कम्पोस्ट तैयार कर किसान अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं.
किसानों से खेतों के मेड़ पर सोलर पैलन लगाने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांवों में सोलर को-आपरेटिव बना कर न केवल पूरे गांव को बिजली की आपूर्ति की जा सकती है बल्कि इसे बेचा भी जा सकता है.