टमाटर के बाद प्याज भी रूलाए इससे पहले सरकार ने लिया ये फैसला

नई दिल्ली. टमाटर के भाव आसमान छूने के बाद अब प्याज के दाम बढ़ने लगे हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने तुरंत कदम उठाया है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि सभी राज्यों को प्याज पर थोक विक्रेताओं पर लिमिट लगाने का निर्देश […]

Advertisement
टमाटर के बाद प्याज भी रूलाए इससे पहले सरकार ने लिया ये फैसला

Admin

  • August 24, 2017 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. टमाटर के भाव आसमान छूने के बाद अब प्याज के दाम बढ़ने लगे हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने तुरंत कदम उठाया है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि सभी राज्यों को प्याज पर थोक विक्रेताओं पर लिमिट लगाने का निर्देश दे दिया गया है.
 
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने ये जानकारी अपने ट्वीटर अंकाउट से दी है. राम विलास पासवान ने थोक कीमतों को काबू में रखने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं. सरकार अब नहीं चाहती कि टमाटर के बाद प्याज लोगो को रूलाए.

 
 
बता दें दिल्ली में प्याज की कीमत 38 रुपये कोलकाता में 40 रुपए, मालदा में भी 40 रुपए, शिलोंग में 42 रुपए, गंगटोक में भी 42 रुपए, मैसूर में 38 रुपए, मुंबई में 34 रुपए, नागपुर में 38 रुपए, राजकोट में भी 38 रुपए और चेन्नई में 29 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है.
 
 
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे थे. 15 से 20 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर पिछले तीन दिनों में अब 60 से 70 रुपए किलो मिल रहा है.

Tags

Advertisement