पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर कोर्ट कल अहम फैसला सुनाएगा, लेकिन उससे पहले ही पंचकूला शहर में उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. पिछले दो दिनों से पंचकूला में भारी संख्या में मौजूद डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने एक तरह से पूरे शहर को ही अपने कब्जे में ले लिया है. इसे लेकर आम लोगों की सुरक्षा की दुहाई देते हुए एक जनहित याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई थी. इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने हरियाणा पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है और पूछा है कि कैसे इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद लाखों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा के समर्थक पंचकूला शहर के बीचोबीच पहुंचने में कामयाब हो गए.
साथ ही हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा है कि क्यों ना हरियाणा के डीजीपी को ही सस्पेंड कर दिया जाए. हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना की टीमों को स्टैंड बाय के तौर पर बुलाकर तैयार रखा जाए. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस से पूछा कि जब लाखों की तादाद में डेरा सच्चा सौदा समर्थक पंचकूला शहर में पहुंचने में कामयाब हो गए तो ऐसे में धारा 144 लगाने का क्या मतलब था ?. बता दें कि बाबा राम रहीम पर लगे साध्वी यौन शोषण के आरोप के मामले में पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. 25 अगस्त को बाबा राम रहीम भी सुनवाई के लिए कोर्ट जाएंगे. पंचकूला में समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राम रहीम ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील भी की है. राम रहीम ने ट्वीट कर कहा, ‘हमने सदा कानून का सम्मान किया है. हालांकि हमारी पीठ में दर्द है, फिर भी कानून का पालन करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे. हमें भगवान पर दृढ़ यकीन है. सभी शांति बनाए रखें.’