पीठ में दर्द है फिर भी कानून का सम्मान करते हुए जाऊंगा कोर्ट: बाबा राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर लगे साध्वी यौन शोषण के मामले में पंचकूला कोर्ट कल अहम फैसला सुनाने वाला है. 25 अगस्त को बाबा राम रहीम भी सुनवाई के लिए पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट जाएंगे.

Advertisement
पीठ में दर्द है फिर भी कानून का सम्मान करते हुए जाऊंगा कोर्ट: बाबा राम रहीम

Admin

  • August 24, 2017 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर लगे साध्वी यौन शोषण के मामले में पंचकूला कोर्ट कल अहम फैसला सुनाने वाला है. 25 अगस्त को बाबा राम रहीम भी सुनवाई के लिए पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट जाएंगे.
 
फैसले को अभी 24 घंटे का समय बाकी है, लेकिन उससे पहले ही डेरा सच्चा सौदा के समर्थक पंचकूला पहुंच गए हैं और उन्होंने पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया है. इसी बीच बाबा राम रहीम ने लोगों से शांति की अपील की है.
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‪हमने सदा कानून का सम्मान किया है. हालांकि हमारी पीठ में दर्द है, फिर भी कानून का पालन करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे. हमें भगवान पर दृढ़ यकीन है. सभी शांति बनाए रखें.’
 
बता दें कि पंचकूला में डेरा समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गुरमीत राम रहीम को हेलिकॉप्टर के जरिए सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाने का फैसला किया है. 
 
 
इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. पंजाब पुलिस के डीआईजी(लॉ एंड ऑर्डर) ने राज्य के सभी आला अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है कि डेरा सच्चा सौदा परिसर में समर्थकों ने ड्रमों में पेट्रोल-डीजल और पत्थर इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. ‬
 
राम रहीम की पंचकूला कोर्ट में पेशी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने अपने तमाम विधायकों और मंत्रियों तक की फील्ड में ड्यूटी लगा दी है. सभी विधायकों और मंत्रियों को 24 और 25 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड में रहकर डेरा प्रेमियों को समझा-बुझाकर शांत करने की जिम्मेदारी दी गई है. 
 
 
अगर ये फैसला डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आता है तो ऐसे में डेरा समर्थक और डेरा प्रेमियों उग्र ना हो इसलिए ये तमाम विधायक और मंत्री फील्ड में रहकर इन्हें शांत करने की कोशिश करेंगे.
 

Tags

Advertisement