Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाबा राम रहीम पर फैसले से पहले हरियाणा-पंजाब में हाई अलर्ट, विधायक और मंत्री भी लगे ड्यूटी पर

बाबा राम रहीम पर फैसले से पहले हरियाणा-पंजाब में हाई अलर्ट, विधायक और मंत्री भी लगे ड्यूटी पर

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम पर लगे साध्वी यौन शोषण मामले पर कल फैसला आने वाला है. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पंजाब और हरियाणा को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है.

Advertisement
  • August 24, 2017 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम पर लगे साध्वी यौन शोषण मामले पर कल फैसला आने वाला है. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पंजाब और हरियाणा को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. 
 
गुरमीत राम रहीम की पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेशी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने अपने तमाम विधायकों और मंत्रियों तक की फील्ड में ड्यूटी लगा दी है. सभी विधायकों और मंत्रियों को 24 और 25 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड में रहकर डेरा प्रेमियों को समझा-बुझाकर शांत करने की जिम्मेदारी दी गई है. 
 
अगर ये फैसला डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आता है तो ऐसे में डेरा समर्थक और डेरा प्रेमियों उग्र ना हो इसलिए ये तमाम विधायक और मंत्री फील्ड में रहकर इन्हें शांत करने की कोशिश करेंगे.
 
हरियाणा में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार ने पुलिस मुख्यालय, सेक्टर-6, पंचकुला में राज्य स्तरीय दंगा नियंत्रण केंद्र (State Riot Control Centre) की स्थापना की है, जो कि जनता की सहायता के लिए लगातार 24 घंटे काम कर रहा है. 
 
अगर किसी भी नागरिक को कानून व्यवस्था व किसी प्रकार के दंगे से संबंधित कोई भी सूचना देनी है या पुलिस की सहायता की आवश्यकता है तो नियंत्रण केंद्र में दूरभाष नंबर 0172-2587905, फैक्स नंबर 0172-2587906 पर सूचना दी जा सकती है. 
 
इसके अलावा 0172-2587901 से लेकर 0172-2587904 तक कोई भी नंबर मिला कर या 100 नंबर डायल करके भी सूचना दी जा सकती है. जनता की ओर से दी गई सूचना को गोपनीय रखा जाएगा. साथ ही पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज और सीबीआई के वकील की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.
 
पंजाब पुलिस ने अपने करीब 11000 मुलाजिम पंजाब की सड़कों पर उतारे हैं. इसके अलावा 85 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्सेज की भी पंजाब में तैनात हैं और रात तक और भी कंपनियों की तैनाती पंजाब में की जा सकती है. पंजाब ने वीआईपी सुरक्षा में लगे अपने 1000 पुलिस मुलाजिमों को भी वापस बुला कर पंजाब की सड़कों पर उतार दिया है. पंजाब रोडवेज ने हरियाणा जाने वाली अपनी सभी बसों के रूट रद्द कर दिए हैं.
 

Tags

Advertisement