नई दिल्ली : एक बार फिर डॉक्टरों के हड़ताल का मामला सामने आया है, इस बार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी है, दरअसल 22 अगस्त की शाम को अस्पताल के गायनी विभाग में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है.
इलाज के लिए अस्पताल आ रहे मरीजों को हड़ताल की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मरीज के साथ आई एक महिला रामवती का कहना है कि मैं अपनी बहू को अस्पताल डिलिवरी के लिए लेकर आई थी लेकिन यहां हड़ताल चल रही है, अब हम कहां जाए.
महिला डॉक्टर के साथ हुई हाथापाई के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स स्ट्राइक पर चले गए हैं, सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर्स को सपोर्ट करने के लिए सेंट्रल गवर्मेंट के राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी हड़ताल कर दी है. 23 अगस्त शाम 4 बजे से डॉक्टरों की हड़ताल जारी है, इससे इमरजेंसी सेवा भी ठप हो गई है, आरोपी के खिलाफ सफदरजंग एनक्लेव थाने में तहरीर दी गई है.
महाराष्ट्र : डॉक्टरों की हड़ताल के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इसका प्रमुख कारण यह है कि अस्पताल में सुरक्षित माहौल का अभाव है.
डॉक्टरों का कहना है कि ये कोई पहली घटना नहीं है, बार-बार ऐसी घटनाएं होती हैं. हर बार बेहतर सिक्यॉरिटी की बात कही जाती है, लेकिन फिर वैसी ही स्थिति बन जाती है. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज सिंह का कहना है कि ऐसे हमलों के मद्देनजर हमारी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.
महाराष्ट्र: डॉक्टरों की हड़ताल पर सरकार सख्त, 370 को किया निलंबित
बता दें कि डॉक्टरों की ये हड़ताल कब तक जारी रहेगी इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब डॉक्टर्स ने सुरक्षा के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला लिया हो. गायनी विभाग की पीजी सेकंड ईयर की डॉक्टर रुचि के मुताबिक, जिस वक्त वह ओपीडी में मरीजों को देख रही थीं, उसी वक्त एक महिला ने वहां आकर डॉक्टर रुचि के साथ हाथापाई शुरू कर दी.