सलाखें : 55 बरस में बदल गई हिंदुस्तान की सैन्य ताकत !

चीन बीते दो महीने में युद्ध की कई बार गदड़ भभकी दे चुका है और हिंदुस्तान साफ कर चुका है वक्त बदल गया है. भारत 1962 वाला भारत नहीं रहा और हिंदुस्तान के इस जवाब के मायने चीन अच्छी तरह समझता है. शायद यही वजह है कि सिर्फ गीदड़ भभकी के अलावा चीन बॉर्डर पर एक कदम भी आगे नहीं बढा सका.

Advertisement
सलाखें : 55 बरस में बदल गई हिंदुस्तान की सैन्य ताकत !

Admin

  • August 24, 2017 4:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : चीन बीते दो महीने में युद्ध की कई बार गदड़ भभकी दे चुका है और हिंदुस्तान साफ कर चुका है वक्त बदल गया है. भारत 1962 वाला भारत नहीं रहा और हिंदुस्तान के इस जवाब के मायने चीन अच्छी तरह समझता है. शायद यही वजह है कि सिर्फ गीदड़ भभकी के अलावा चीन बॉर्डर पर एक कदम भी आगे नहीं बढा सका.
 
हिंदुस्तान की ताकत है उसके हथियार. इस ताकत को देखकर चीन सहम जायेगा. उसे 1962 के हिंदुस्तान को भूल जाना होगा क्योंकि 1962 में भारत चीन से युद्ध में भले ही हार गया हो, लेकिन आज के हिंदुस्तान को चीन नजरअंदाज नहीं कर सकता क्योंकि हिंदुस्तान के पास ऐसे ऐसे आधुनिक हथियार हैं जो जंग के मैदान में किसी भी दुश्मन को नस्तेनाबूत कर सकते हैं.
 
सुखोई 30 अब तक का सबसे शानदार एयरक्राफ्ट है, जिसे इंडियन एयरफोर्स की क्रीम भी कहा जाता है. रूस की मदद से बना ये फाइटर जेट किसी भी मौसम में हमला करने की क्षमता रखता है. आज की तारीख में एयरफोर्स के पास 200 से ज्यादा सुखोई-30 विमान हैं जो 2100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकते हैं. इसमें 30 एमएम की गन के साथ हवा से हवा, हवा से जमीन और एंटीशिप मिसाइलें लगी हुई हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement