Advertisement

मध्य प्रदेश में भीषण ट्रेन हादसा, 27 लोगों की मौत

नई दिल्ली. मध्‍य प्रदेश के हरदा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. कामायानी एक्प्रेस और जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई हैं. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि हरदा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर मुंबई से बनारस जा रही कामायानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई. वहीं जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्‍सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतर गई.

Advertisement
  • August 5, 2015 1:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. मध्‍य प्रदेश के हरदा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. कामायानी एक्प्रेस और जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई हैं. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि हरदा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर मुंबई से बनारस जा रही कामायानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई. वहीं जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्‍सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतर गई.

रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने इंडिया न्यूज को बताया कि ट्रैक के धंसने से ये हादसा हुआ है.  दो सौ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और राहत कार्य जोरों से चल रहा है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है कि रेलवे प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही जीएम, डीआरएम, आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं…
मुंबई (Mumbai)  : (022) – 25280005
भिरिंगी (Bhiringi) : (016) – 48426
भोपाल (Bhopal)  : (0755) – 4001609
हरदा (Harda)    : (+91) – 9752460088
बीना (Bina)      : (07580) – 222580
इटारसी (Itarsee)  : (07572) – 241920

Tags

Advertisement