नई दिल्ली: प्रश्नकाल में आज सवाल ये कि देश की राजधानी में अगर कानून ताख़ पर रखकर शबाब और शराब का खेल चल सकता है तो बाकी हिस्सों में क्या हो रहा होगा. आप सुनकर हैरान रह जाएंगे कि दिल्ली में कसिनो चलता है तो पैसे के खेल के साथ साथ, शराब और शबाब का पूरा खेल चलता है.
रात के जिस वक्त लोग आराम से सोते हैं, तब कैसिनो में करोड़ों की बाज़ियां लगती हैं. कैसिनो में जुआ खेलने वाले कोई आम लोग नहीं होते, सब हाईप्रोफाइल लोग होते हैं. कोई कारोबारी, कोई बिल्डर. लेकिन कैसे सरकार करती हैं जीतने और हारने वाले से कमाई ये हम आपको आगे बताएंगे पहले रिपोर्ट देखिए कि कैसे दिल्ली में अवैध रूप से चलाए जा रहे कैसिनो का भंडाफोड़ किया गया.
जब रात परवान चढ़ती है, तब इन कैसिनो में शुरू होता है जुआं और इस जुएं के साथ होता है हुस्न, शराब और शबाब का खेल. फॉर्म हाउस के बाहर खड़ी इन महंगी गाड़ियों पर नजर डालिए. ये 13 गाड़ियां उन्हीं कारोबारी और बिल्डर की हैं, जो मंगलवार रात कैसिनो में दांव लगाने पहुंचे थे. इस कैसिनो की आड़ में लिकर बार भी चलाया जाता था.
ये फार्म हाउस जितना आलीशान है. उतनी ही चौंकाने वाली है इससे जुड़ी कई बातें. कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग हो चुकी हैं इस फार्म हाउस में. लेकिन तब से अबतक चोरी की बिजली ही पहुंचती थी. दिल्ली हो या मुंबई, हिन्दुस्तान का कोई और शहर कैसिनो बैन है.
हांलाकि 3 राज्य ऐसे हैं, जहां रियायत दी गई है, गोवा, सिक्किम और दमन में कैसिनो खुलेआम चलते हैं. गोवा में पिछले 23 साल से कैसिनो में बाजी लगाई जा रही है और वो भी चौबीसों घंटे. अकेले दस से ज्यादा कैसिनो गोवा में चलते हैं. जिसमें से 6 जमीन पर हैं. तो 4 पानी में गोवा में बहने वाली मांडवी नदी में जो क्रूज चलते हैं, उनमें भी कैसिनो खेला जाता है.
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…