अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को गुजरात में जन्मदिन मनाएंगे और नर्मदा डैम का लोकार्पण करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 16 सितंबर को गांधीनगर पहुंचेंगे और 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के दिन सबसे पहले अपनी मां आनंदीबेन का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद गुजरात के केवडिया कॉलोनी में नर्मदा बांध पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम मोदी ने बांध की ऊंचाई को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी थी, इसके बाद आनंदी बेन के कार्यकाल में बांध की ऊंचाई बढ़ाने को मंजूरी मिली. अब यह काम पूरा हो चुका है पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर इसे गुजरात को पुनः समर्पित करेंगे.
बता दें कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी अपने विजय रथ को एक बार फिर कायम रखने की हर मुमकिन कोशिश में है. राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है पीएम मोदी इन्हीं चुनाव के मद्देनजर में गुजरात में अपना जन्मदिन मनाएंगे. वहीं दूसरी तरह राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत से जहां कांग्रेसी में आशा जगी है, जिसके बाद कांग्रेस ने गुजरात में 125 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि साल 1961 में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस बांध की नींव रखी थी. गुजरात में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इसके 30 गेट बंद करने की अनुमति के साथ ही इस बांध के काम को पूरा होने में 56 साल लग गए. साथ ही इसकी उंचाई 138 मीटर हो गई और इसका जल संचयन क्षमता 47.5 लाख घनमीटर हो गई.