नई दिल्ली. एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने के बाद सीनियर आईएएस ऑफिसर राजीव बंसल को तीन महीने के लिए एयर इंडिया के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.
राजीव बंसल फिलहाल भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय में अपर सचिव और वित्तीय सलाहाकार हैं. बुधवार को भारत सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि जब तक इस बाबत कोई अगला आदेश नहीं आ जाता, तीन महीने के लिए बंसल एयर इंडिया के आंतरिक चेयरमैन रहेंगे.
बंसल आईआईटी दिल्ली से सीवील इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इससे पहले वो विमानन मंत्रालय में निदेशक के रूप में सेवा दे चुके हैं. साथ ही वो नेशनल एवियेशन कंपनी ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल में भी रह चुके हैं.
बता दें कि उनकी नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है, जब सरकार एयर इंडिया को निजी हाथों में सौंपने पर विचार कर रही है. बता दें कि इससे पहले अशोक मित्तल को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से इस्तीफा देने के बाद अश्वनी लोहानी को चेयरमैन बनाया गया.