Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में सरकार बनने के बाद PM मोदी का पहला दौरा, 26 अगस्त को बाढ़ के हालातों का लेंगे जायजा

बिहार में सरकार बनने के बाद PM मोदी का पहला दौरा, 26 अगस्त को बाढ़ के हालातों का लेंगे जायजा

बिहार में जदयू और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 अगस्त को बाढ़ का जायजा लेने के लिए बिहार के दौरे पर होंगे.

Advertisement
  • August 23, 2017 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना. बिहार में जदयू और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 अगस्त को बाढ़ का जायजा लेने के लिए बिहार के दौरे पर होंगे. बता दें कि बिहार का करीब आधा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है. 
 
पीएम मोदी का ये बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कुल 4 घंटे का होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बिहार सिर्फ चार घंटे के लिए ही जाएंगे और इन्हीं चार घंटों में वो बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा भी ले लेंगे और सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक भी कर लेंगे.
 
सबसे पहले पीएम मोदी सुबह 11 बजे सेना के स्पेशल विमान से पूर्णियां पहुचेंगे. एक घंटे तक बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, जिनमें किशनगंज, अररिया और पूर्णियां समेत अन्य जिलें भी शामिल होंगे. 
 
 
सूत्रों की मानें तो दोपहर 1 बजे पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. ये मीटिंग सचिवालय के संवाद भवन में होगी. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 2 बजे सीएम आवास में नीतीश कुमार के साथ भोजन का आनंद लेंगे. 
 
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए भोजन में विशेष तौर पर गुजराती व्यंजन और बिहारी व्यंजन परोसे जाएंगे. उसके बाद तीन बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे. 
 
 
बता दें कि बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बिहार के करीब 18 जिले इसकी चपेट में हैं. अब तक बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 300 पार कर गया है. चारों तरफ बाढ़ की त्रासदी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 
 

Tags

Advertisement