बाबा राम रहीम पर फैसले के मद्दनेजर 3 दिन बंद रहेंगे पंचकूला के स्कूल, CM ने सुरक्षाबलों की मांग की

पंचकूला: 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम पर लगे यौन शोषण मामले पर फैसला आ सकता है. इसे देखते हुए हरियाणा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. CBI कोर्ट में बाबा राम रहीम की पेशी से पहले डेरा समर्थकों का पंचकूला पहुंचने का सिलसिला जारी है. हजारों डेरा समर्थकों ने सड़क पर रात बिताई.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने की मांग की है. हरियाणा सरकार को आशंका है कि राम रहीम के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में पंचकूला में जुटे डेरा समर्थक कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ सकते हैं इसीलिए केंद्र सरकार से और फोर्सेज भेजने की मांग की गई है.
पंचकूला के सभी स्कूल और कॉलेजों को अगले 3 दिन तक बंद रखने के लिए पंचकूला की डीसी ने आदेश जारी किए हैं. वहीं हरियाणा के कई जिलों में भी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया. मोहाली में पहले ही तमाम स्कूल और कॉलेजों को एहतियातन बंद करवा दिया गया है.
अब तक उनके करीब 10 हजार से ज्यादा समर्थक पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित नामचर्चा घर में इकट्ठा हो चुके हैं. वहीं पंजाब और हरियाणा के अन्य जिलों से डेरा समर्थक पंचकूला में एंट्री कर रहे हैं. पुलिस ने जगह-जगह पर नाके लगाए हुए हैं. कई नाकों पर डेरा समर्थक पुलिस के साथ बहस करते भी दिखे.
इंडिया न्यूज/इनखबर के पास एडवाइजरी की कॉपी मौजूद है जिसमें कहा गया गया है कि डेरा समर्थकों ने नाम चर्चा घरों की छतों पर नुकीले हथियार और पत्थर जमा कर रखे हैं. यदि कोर्ट का फैसला गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आता है तो डेरा समर्थक नागरिक संपत्ति को हानि पहुंचा सकते हैं.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला करीब 15 साल पुराना है. साल 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. एक युवती ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. मामला सामने आने के बाद पंजाब और हरियाणा में खूब बवाल भी हुआ था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था. सीबीआई ने जांच पूरी कर साल 2007 में जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गवाही और बहस हुई.
गुरूवार को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर यौन शोषण आरोप मामले में 25 अगस्त को आएगा फैसला. कोर्ट ने 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को व्यक्तिगत रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश होने के दिए निर्देश दिया है.
admin

Recent Posts

घर की हवा को शुद्ध करने में सहायक हैं ये पौधे, प्रदूषण से भी देंगे राहत

बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…

2 minutes ago

झारखंड के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह, महाराष्ट्र में दिख रही सुस्ती, जानें अब तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…

12 minutes ago

अंडरगारमेंट्स पहनकर घूमी महिला, शर्म की हदें पार, अदालत ने दी ऐसी सजा दंग रह जाएंगे आप!

यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…

15 minutes ago

अकड़ छोड़कर भारत से रिश्ते सुधारने के लिए हड़बड़ी में है चीन,जानिए इनसाइड स्टोरी

भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…

15 minutes ago

VIDEO: चलती बस में संबंध बनाते पकड़े गए कपल, फिर कंडक्टर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…

19 minutes ago