पेशी के लिए हेलिकॉप्टर से आ सकते हैं गुरमीत राम रहीम, ड्रोन कैमरे से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

चंडीगढ़: यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ 25 अगस्त यानी शुक्रवार को पंचकुला की विशेष अदालत में फैसला सुनाया जाएगा. इस बाबत प्रशासन ने कमर कस ली है. पंचकूला में डेरा समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गुरमीत राम रहीम को हेलिकॉप्टर के जरिए सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाने का फैसला किया है.
इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. पंजाब पुलिस के डीआईजी(लॉ एंड ऑर्डर) ने राज्य के सभी आला अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है कि डेरा सच्चा सौदा परिसर में समर्थकों ने ड्रमों में पेट्रोल-डीजल और पत्थर इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.
इडिया न्यूज/इनखबर के पास मौजूद एडवाइजरी की कॉपी मौजूद है जिसमें कहा गया गया है कि डेरा समर्थकों ने नाम चर्चा घरों की छतों पर नुकीले हथियार और पत्थर जमा कर रखे हैं. यदि कोर्ट का फैसला गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आता है तो डेरा समर्थक नागरिक संपत्ति को हानि पहुंचा सकते हैं.
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गृह विभाग ने 25 अगस्त को चंडीगढ़ के सैक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने का आदेश दिया है.
किसी भी तरह की हिंसा के मद्देनजर राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. राज्य के हर जिले में धारा 144 लगा दी गई है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पंचकुला में रेपि़ड एक्शन फोर्स के अलावा सीआरपीएफ की 97 कंपनियां तैनात रहेंगी. हरियाणा पुलिस के सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं साथ ही सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की भी छुट्टियां 30 अगस्त तक रद्द की गई हैं. जो चिकित्सक या मेडिकल स्टाफ छुट्टी पर है, उसे तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा बुधवार से शुक्रवार तक हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखखर अर्धसैनिक बलों की 256 कंपनियां मांगी है.
हरियाणा सरकार ने ऑर्डर जारी कर कहा है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर फैसले को देखते कोई डिप्टी कमिश्नर, सब डिविजनल अधिकारी या दूसरे अधिकारी छुट्टी नहीं लेंगे
क्या है पूरा मामला?
ये मामला करीब 15 साल पुराना है. साल 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. एक युवती ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. मामला सामने आने के बाद पंजाब और हरियाणा में खूब बवाल भी हुआ था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था. सीबीआई ने जांच पूरी कर साल 2007 में जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गवाही और बहस हुई.
गुरूवार को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई के बाद  अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर यौन शोषण आरोप मामले में 25 अगस्त को आएगा फैसला. कोर्ट ने 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को व्यक्तिगत रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश होने के दिए निर्देश दिया है.

पढ़ें- गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले छावनी में तब्दील हुआ हरियाणा, सभी जिलों में धारा 144 लागू

admin

Recent Posts

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

2 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

2 hours ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

2 hours ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

2 hours ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

2 hours ago

फिल्म गेम चेंजर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग, हुई 13.87 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…

2 hours ago