पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाहुबली के अवतार में दिखे हैं. तेजस्वी के बाहुबली वाले पोस्टर पटना में चिपकाए गए हैं. 27 अगस्त को लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में विपक्ष की रैली हो रही है, तो इस रैली से पहले ही पटना में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. पोस्टर में तेजस्वी यादव को बाहुबली अवतार में दिखाया गया है.
बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 27 अगस्त बीजेपी के खिलाफ ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली आयोजित करने वाले हैं. इस रैली में गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. 27 अगस्त को आयोजित इस रैली को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती मिलने के तौर पर देखा रहा है.
हालांकि नीतीश कुमार के विपक्ष फ्रंट को छोड़े जाने से गैर एनडीए दलों को जोर का झटका लगा है. इसके अलावा मायावती के इस रैली में शामिल होने के आसार कम हैं, वो पहले मना कर चुकी हैं.
वहीं बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव लगातार नीतीश के खिलाफ बयान दे रहे हैं, और वह जेडीयू की बैठक में भी शामिल नहीं हुए. ऐसे में शरद यादव की लालू यादव की इस रैली में शामिल होने की संभावना है.