Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दुश्मन से निपटने को 234 हेलीकॉप्टर खरीदेगी नौसेना, आरएफआइ जारी

दुश्मन से निपटने को 234 हेलीकॉप्टर खरीदेगी नौसेना, आरएफआइ जारी

नई दिल्ली : नौसेना ने करीब 9610 करोड़ रुपये के 234 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए वैश्विक सूचना अनुरोध (आरएफआइ) जारी किया है. इसके तहत नौसेना 111 यूटिलिटी और 123 मल्टी रोल हेलीकॉप्टर खरीदेगी.   इस प्रोजेक्ट की लागत 5 बिलियन डॉलर के करीब है. सरकार इस प्रोजेक्ट को मेक इन इंडिया के तहत शुरू करना […]

Advertisement
  • August 23, 2017 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : नौसेना ने करीब 9610 करोड़ रुपये के 234 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए वैश्विक सूचना अनुरोध (आरएफआइ) जारी किया है. इसके तहत नौसेना 111 यूटिलिटी और 123 मल्टी रोल हेलीकॉप्टर खरीदेगी.
 
इस प्रोजेक्ट की लागत 5 बिलियन डॉलर के करीब है. सरकार इस प्रोजेक्ट को मेक इन इंडिया के तहत शुरू करना चाहती है. बता दें कि नौसेना ने हाल में ही हेलीकॉप्टर विकसित और निर्माण का कार्य मेक इन इंडिया के प्रोग्राम के तहत शुरू किया है.
 
नौसैनिक मल्टी रोल हेलीकॉप्टर (एनएमआरएच) नौसेना की पनडुब्बी रोधी और सतह रोधी युद्ध क्षमताएं बढ़ाने के लिए खरीदी जा रही हैं. नौसेना अपनी मौजूदा क्षमता बढ़ाने और पुराने पड़ गए हेलीकॉप्टरों को हटाने के लिए नए यूटिलिटी और मल्टी रोल हेलीकॉप्टर खरीदने पर जोर देती रही है.
 
 
सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय जल्द भारतीय रक्षा उपकरण निर्माता का चुनाव करने के लिए आरएफआई जारी कर सकता है. जो सामरिक साझेदारी मॉडल के तहत हेलीकॉप्टरों के उत्पादन के लिए विदेशी संस्था या संस्थाओं के साथ हाथ मिलाएगा. नौसेना द्वारा जारी आरएफआई पर जवाब देने की अंतिम तारीख छह अक्तूबर है.

Tags

Advertisement