Advertisement

महिलाओं के बारे में सोमनाथ की सोच यही है?

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार फिर नए विवाद में घिर गई है. सोमवार के दिन महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था. 

Advertisement
  • August 4, 2015 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार फिर नए विवाद में घिर गई है. सोमवार के दिन महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था.

सत्र के दौरान केजरीवाल के विधायक सोमनाथ भारती ने विवादित बयान दिया कि अगर दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार को मिल जाए तो सुंदर महिलाएं आधी रात को भी बाहर निकल सकेंगी. इस बयान के बाद केजरीवाल सरकार का विरोध हो रहा है. सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने बयान के साथ खुद के रिश्ते से जोड़ते हुए कहा, ‘मैं देखने में औसत महिला हूं. शायद यही वजह है कि उन्होंने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया. उन्हें मेरी सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है, उन्हें तो सिर्फ खूबसूरत महिलाओं की सुरक्षा की चिंता सता रही है.’ अब बहस इस बात पर हो रही है कि सुरक्षा देने के लिए सुंदरता का पैमाना लगा देना आखिर क्या जाहिर करता है? 

देखिए, पूरी बहस:

Tags

Advertisement