Advertisement

8 सितंबर तक मार्केट में आ जाएगा 200 रुपए का नोट

आरबीआई को उम्मीद है कि नए नोट को लोग हाथों-हाथ ले लेंगे और जमाखोरी कर सकते हैं. इससे बचने के लिए 50 करोड़ नोट छापे गए हैं

Advertisement
  • August 23, 2017 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पहली बार 200 रुपए का नया नोट लाने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त के आखिरी दिनों या 8 सितंबर तक इस नोट को मार्केट में लाया जा सकता है. 200 रुपये के नोट की ब्लैक मार्केटिंग न हो इसके लिए आरबीआई ने पहले से ही कदम उठा लिए हैं. आरबीआई को उम्मीद है कि नए नोट को लोग हाथों-हाथ ले लेंगे और जमाखोरी कर सकते हैं. इससे बचने के लिए 50 करोड़ नोट छापे गए हैं, ताकि इनकी पूरे देश में कमी न हो. सूत्रों के अनुसार 100 रुपये और 500 रुपये के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है इसलिए RBI का मानना है कि 200 रुपये का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी. नोटबंदी से पहले आरबीआई ने 500 के 1,717 और 1000 के 686 करोड़ नोट बाजार में चलन में थे. नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है. आरबीआई का कहना है कि लोगों के लिए लेन-देन को आसान करने के मकसद से इन नोटों को जारी किया जा रहा है.
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद जब 2000 का नोट आया तो इससे जुड़े कई मामले सामने आए जिनमें नकली नोट मिलने का दावा किया गया. 200 के नोट लाने का उद्देश्य बिना टैक्स दिए कैश रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसना है.
 

Tags

Advertisement