Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उपचुनाव : 3 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

उपचुनाव : 3 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

गोवा की पणजी सीट पर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट से पर्रिकर खुद उम्मीदवार हैं. हालांकि इससे पहले पर्रिकर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए दिखाई दिए.

Advertisement
  • August 23, 2017 2:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पणजी : आज 3 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सभी सीटों पर VVPAT से वोटिंग जारी है. गोवा में दो विधानसभा सीटों पणजी और वालपोई, दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट और आंध्र प्रदेश की नंदयाल सीट पर वोटिंग शुरु हो चुकी है.
 
गोवा की पणजी सीट पर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट से पर्रिकर खुद उम्मीदवार हैं. हालांकि इससे पहले पर्रिकर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए दिखाई दिए. 
 
सीएम मनोहर पर्रिकर पणजी से खुद विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि मनोहर पर्रिकर देश के रक्षामंत्री होने के समय राज्यसभा से सांसद थे. लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें गोवा में विधानसभा चुनावों के बाद गोवा का सीएम बनवा दिया था. सीएम पद पर बने रहने के लिए पर्रिकर को 6 महिने में विधायक बनना जरुरी है. इसलिए वो पणजी से उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
 
 
बता दें कि आंध्र प्रदेश में नंदयाल, गोवा में पणजी व वालपोई और दिल्ली में बवाना विधानसभा सीटें रिक्त हैं. चुनाव आयोग ने इन उपचुनावों में ईवीएम और वीवीपैट के जरिए मतदान कराने का फैसला किया है. तीन राज्यों के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर सभी पार्टियों की नजरें होंगी.

Tags

Advertisement