Advertisement

OMG! VIDEO वायरल होने वाली बच्ची इस सिंगर की भांजी है

हाल में ही एक छोटी बच्ची का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उसकी मां उसे डांट के पढ़ा रही थी और बच्ची उसे प्यार से पढ़ाने को बोल रही थी. इस वीडियो पर कप्तान विराट कोहली ने भी गुस्सा जाहिर किया था. लेकिन जब आप ये जानेंगे कि ये बच्ची इस फेमस सिंगर की भांजी है तो आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
  • August 23, 2017 2:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. हाल में ही एक छोटी बच्ची का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उसकी मां उसे डांट के पढ़ा रही थी और बच्ची उसे प्यार से पढ़ाने को बोल रही थी. इस वीडियो पर कप्तान विराट कोहली ने भी गुस्सा जाहिर किया था. लेकिन जब आप ये जानेंगे कि ये बच्ची इस फेमस सिंगर की भांजी है तो आप भी हैरान हो जाएंगे.
 
जी हां, ये बॉलीवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की भांजी है. इस बच्ची का नाम हया है. सिंगर शारिब साबरी के इंस्टाग्राम पेज पर इस बच्ची के कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं. ये वीडियो मामा शारिब ने 2016 में अपलोड किए थे, जिसमें उनकी भांजी हया नमाज पढ़ती और मस्ती कर रही है.

 
मीडिया से बात करते हुए सिंगर शारिब साबरी का कहना है कि विराट कोहली हमारी बच्ची और परिवार के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. इस वीडियो के जरिए बच्ची की मां उसके पिता को बताना चाहती थी कि हया कितनी जिद्दी हो गयी है, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ये वीडियो इतना वायरल हो जाएगा. 
 
 
बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने मां के प्रति गुस्सा जाहिर किया था कि मां कितनी अत्याचारी है. इतना ही इस वीडियो को विराट कोहली, युवराज, रोबिन उत्थपा और शिखर धवन ने वीडियो शेयर की थी और नराजगी जताई थी. दोनों ने कहा था कि माता-पिता को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. 
 

Tags

Advertisement