Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक और ट्रेन हादसा- कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे- दर्जनों घायल

एक और ट्रेन हादसा- कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे- दर्जनों घायल

हाल में मुजफ्फरनगर में हुए उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि बुधवार यानी आज उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक डंपर से टकरा गई है.

Advertisement
  • August 23, 2017 2:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ. हाल में मुजफ्फरनगर में हुए उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि बुधवार यानी आज उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक डंपर से टकरा गई है. बीते रात करीब 2.40 बजे ट्रेन के 10 डिब्बे पलट जाने से 50 से ज्यादा लोगों के हताहत होने की खबर है. जबकि 26 की हालत गंभीर बताई जा रही है. कैफियत एक्सप्रेस कानपुर और इटावा के बीच आने वाले अछल्दा रेलवे स्टेशन के बीच वीरपुर गांव के पास यह हादसा हुआ है. यहीं एक डंपर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकरा गई. ये टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि उसी वक्त ट्रेन की 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. 
 
 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया और बताया कि वो खुद घटना का जायजा ले रहे हैं. स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें घटना पर पहुंच चुकी हैं और रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों को औरेया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति के मारे जाने की कोई खबर नहीं है. रेल सूचना मिलते ही रेलवे के सभी अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए. 
गौरतलब है कि 2017 में ही अब तक कई बड़े हादसे हो चुके हैं. हाल में ही उत्कल एक्सप्रेस में 24 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 21 जनवरी को हीराकुंड एक्सप्रेस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इससे पहले भी यूपी के महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिससे 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थें. इसी महीने 7 मार्च को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में बम फटा था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे.

Tags

Advertisement