नई दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और शिया वक्फ बोर्ड के वकील सलमान खुर्शीद ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की है. खुर्शीद ने कहा कि जो हमने पहले उम्मीद की थी वो अब हुआ है, एक अच्छा फैसला आया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला सच्चाई, वास्तविकता और सही इस्लाम को उजागर करता है. वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि ये महिलाओं की जीत है.
वहीं तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक नये युग की शुरूआत बताया है. शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत है. शाह ने कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की विजय है.
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत अच्छा निर्णय है और लैंगिक न्याय और लैंगिक समानता की ओर एक और कदम है.