नई दिल्ली : देश के मुस्लिम समाज में प्रचलित तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक घोषित कर दिया है. वहीं तीन तलाक का दंश झेल चुकी और लंबे समय तक न्याय के लिए लड़ाई लड़ने वाली शायरा बानो ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही आज के दिन को मुस्लिम महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बताया है.
कोर्ट के फैसले के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बोलते हुए शायरा बानो ने कहा कि आज का दिन मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है. साथ ही हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. शायरा ने कहा कि मुस्लिम समाज को औरतों की स्थिति को समझना चाहिए और इस फैसले को स्वीकार करना चाहिए.
इसके अलावा शायरा बानो ने सरकार से अपील की कि वो इसके लिए जल्दी से जल्दी कानून बनाए. बता दें कि आज (मंगलावर को) सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया. जिसके बाद देशभर में तीन तलाक अवैध घोषित हो गया. हालांकि बैंच में मौजूद 2 जजों का मत अलग था.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों ने जस्टिस ललित, जस्टिस जोसेफ और जस्टिस नरीमन ने तीन तलाक को अवैध माना तो वहीं जो जजों ने चीफ जस्टिस खेहर और जस्टिस अब्दुल नजीर ने इसे असंवैधानिक घोषित नहीं किया है.