नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए इस त्योहारी सीजन में एक खास तोहफा दिया है, अब बैंक से लोन लेने वालों के लिए 100 फीसदी की छूट दी जाएगी. ग्राहकों के चेहरे पर खुशियां बिखेरने के लिए बैंक ने ये कदम उठाया है.
स्टेट बैंक से कार, सोना और पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है, केवल इतना ही नहीं, व्यक्तिगत स्वर्ण खरीद ऋण पर भी प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी छूट देने का भी ऐलान किया है.
स्टेट बैंक ने नोटिफिकेशन में कहा है कि 30 सितंबर तक ग्राहक एक्सप्रेस क्रेडिट पर प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी का लाभ उठा सकते हैं. बता कि 100 फीसदी की छूट का लाभ ग्राहक 31 दिसंबर 2017 तक मिलेगा. बैंक ने ये कदम त्योहारी उत्सव योजना के तहत उठाया है.
गौरतलब है कि 31 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती की थी और इस छूट की घोषणा बैंक ने ब्याज दर में कटौती के तीन सप्ताह बाद की है.