Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुरोहित की जमानत के बाद BJP का कांग्रेस पर हमला, कहा- सोनिया गांधी और राहुल को माफी मांगनी चाहिए

पुरोहित की जमानत के बाद BJP का कांग्रेस पर हमला, कहा- सोनिया गांधी और राहुल को माफी मांगनी चाहिए

2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी कर्नल पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी आतंक के राजनीतिकरण की कोशिश में शामिल रहे हैं. साथ ही बीजेपी ने उन दोनों को देश से माफी मांगने की मांग की है.

Advertisement
  • August 21, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी कर्नल पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी आतंक के राजनीतिकरण की कोशिश में शामिल रहे हैं. साथ ही बीजेपी ने उन दोनों को देश से माफी मांगने की मांग की है.
 
बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिन्दू समुदाय और भारतीयों को बदनाम करने का प्रयास किया. बता दें कि सोमवार को इस मामले में पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. 
 
बता दें कि पुरोहित की जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी शासित सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र आरएसएस से जुड़े सभी आरोपियों को बचा रही है.  
 
 
कांग्रेस के आरोपों पर काउंटर अटैक करते हुए राव ने दावा किया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हिंदू और भगवा आतंकवाद को अपनी राजनीतिक नैरेटिव के रूप में इस्तेमाल करने के लिए जांच फिक्स था.
 
राव ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल को देश से आतंक की राजनीति में शामिल होने और हिंदू समुदाय और भारतीयों को सामान्य रूप में बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. 
 
उन्होंने दावा किया कि ये षड्यंत्र भारतीय सेना की उत्कृष्ट प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए भी था और ये गंदी आदत है जिसे कांग्रेस अभी तक जारी रखी हुई है.  
 
 
बता दें कि इसी मामले में अप्रैल 2017 में साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांच लाख रूपये की जमानत पर सशर्त जमानत दे दी थी, लेकिन कोर्ट ने कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. साध्वी प्रज्ञा भी मालेगावं बम धमाके में आरोपी थीं.
 
बता दें कि उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव जिले में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मालेगांव शहर में 29 सिंतबर 2008 को हुए बम विस्फोट में सात लोग मारे गए थे.

Tags

Advertisement