अर्ध सत्य: बिहार में 17 जिलो में करीब एक करोड़ लोग मुसीबत में

नई दिल्ली: पानी, तबाही का पानी है, जिधर चलता है जिंदगी के रहने-बसने की हर गुंजाइश को खत्म करता चलता है. उखाड़-पछाड़, तोड़-फोड़, उगल-निगल, डुबा-डरा का हाहाकारी शोर दूर दूर तक चलता रहता है. बिहार के कोसी की पेटी वाले औऱ यूपी में नेपाल की तराईवाले इलाकों में जिंदगी हर वक्त लड़खड़ाती चलती है. सैलाब आता है और उजाड़ जाता है.
तिनका-तिनका जोड़कर लोग जब थोड़ा संभलते हैं कि बाढ फिर आकर धावा बोल देती है. गांव बस्ती, खेत खलिहान तबाह कर जाती है. जिंदगी गिरने संभलने और संभलते ही फिर गिरने का सिलसिला सा हो गई है और ऐसा पीढियों से होता रहा है.
बिहार में बाढ़ से हालत और बिगड़ गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 253 तक पहुंच  गई है. मोतिहारी के 27 में से 21 ब्लॉक बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. गांव टापू बन गए हैं और घरों में भी पानी घुस गया है. बाढ़ की इस विभीषिका में सबसे अधिक 57 लोगों की मौत अररिया जिले में हुई है.
आपदा प्रबंधन के मुताबिक, सूबे के करीब 14 जिले बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार में विकराल रूप धारण किये हुए बाढ़ से निपटने के लिए बिहार में 27 NDRF, 16 SDRF की टीमें तैनात की गई हैं. ये टीमें बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित स्थान में लाने का काम कर रही हैं.
NDRF की एक-एक टीम सुपौल, गोपालगंज, दरभंगा, अररिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और पटना जिलों में तैनात की गई है जबकि दो-दो टीमें किसनगंज और कटिहार जिलों में तैनात है. इसके अलावा 03-03 टीमों को मोतिहारी, बेतिया, पूर्णिया और सीतामढ़ी जिलों में तैनात किया गया है.
हमारे नेताओं और आकाओं के लिए बाढ़ एक चुनौती है, सालों पहले भी थी, आज भी है और मुमकिन है आगे सालों रहेगी.  हवाई यात्राएं हो जाती हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस हो जाते हैं, मदद की राशि जारी हो जाती है, एनडीआरएफ और अर्धसैनिक बलों या फिर सेना को उतार दिया जाता है. लेकिन सवाल ये है कि इससे कितनों को राहत मिलती है.
मत पूछिए कि एक घर बसाने में इंसान कितना खप जाता है. मत पूछिए कि अपनी एक पुश्त बनाने के लिए वो खुद को कितना खपा देता है. मत पूछिए कि इंसान होने के बावजूद कैसे अचानक वो मवेशियों से भी बुरे हाल में आ जाता है. मत पूछिए कि बाढ़ क्या क्या उजाड़ती है. क्या क्या तबाह करती है और मत पूछिए कि वही करोड़ों लोग इन लोगों को दशकों से वोट देकर विधानसभा और संसद भेजते आए हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

2 minutes ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

13 minutes ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

25 minutes ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर भगदड़ हादसे में मौत का 4 पहुंचा, कई लोगों की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

26 minutes ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

35 minutes ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

49 minutes ago