डोकलाम विवाद के बीच चीनी सेना ने भारतीय सीमा के पास एक बार फिर किया युद्धाभ्यास

डोकलाम विवाद के बीच चीनी सेना ने युद्ध अभ्यास किया है. चीनी सेना ने बॉर्डर से कुछ दूर टैंक और हेलिकॉप्टर के साथ अभ्यास किया. चाइना सेंट्रल टेलिविजन की रिपोर्ट के अनुसार PLA की 10 यूनिट जिसमें एविएशन यूनिट भी शामिल थी. उन्होंने ड्रिल ऑपरेशन में हिस्सा लिया.

Advertisement
डोकलाम विवाद के बीच चीनी सेना ने भारतीय सीमा के पास एक बार फिर किया युद्धाभ्यास

Admin

  • August 21, 2017 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: डोकलाम विवाद के बीच चीनी सेना ने युद्ध अभ्यास किया है. चीनी सेना ने बॉर्डर से कुछ दूर टैंक और हेलिकॉप्टर के साथ अभ्यास किया. चाइना सेंट्रल टेलिविजन की रिपोर्ट के अनुसार PLA की 10 यूनिट जिसमें एविएशन यूनिट भी शामिल थी. उन्होंने ड्रिल ऑपरेशन में हिस्सा लिया. ये अभ्यास चीन की सेना के वेस्टर्न थिएटर कमांड ने किया है.
 
वहीं भारतीय सेना भी इस बीच लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है. सेना की तरफ से टी-90 टैंक में तीसरी पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली लगाने की तैयारी की जा रही है. चीन के चाइना सेंट्रल टेलिविजन की रिपोर्ट के मुताबिक पीएलए की 10 यूनिट ने भारतीय सीमा के पास युद्धाभ्यास किया है. चीनी मीडिया में पांच मिनट का इस तैयारी का एक वीडियो भी दिखाया जा रहा है.
 
 
हालांकि, चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में यह नहीं बताया गया कि पीएलए ने ये युद्धाभ्यास कहां किया गया? इस अभ्यास के बारे में चीन के विशेषज्ञों ने कहा है कि चीनी सेना के ये अभ्यास भारत को अपने वार से चौंकाने की क्षमता दिखाना था. पीएलए ने इस अभ्यास में अपनी पठार युद्ध क्षमता का भी परिक्षण किया है.
 
 
सीमा विवाद के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पहले आधिकारिक दौरे पर लद्दाख पहुंच गए हैं. सेना प्रमुख विपिन रावत पहले ही लेह पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति ने आज लेह लद्दाख में सैनिकों से मुलाकात की. बता दें कि लद्दाख में चीन पहले भी लगातार घुसपैठ करता रहा है. राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के प्रमुख होते हैं, इसलिए इस समय सुरक्षा के लिहाज से भी इस यात्रा को खास माना जा रहा है.

Tags

Advertisement